Up kiran,Digital Desk : राजधानी दिल्ली समेत पूरे देश में अगले दो दिनों के लिए सुरक्षा का पहरा और भी सख़्त कर दिया गया है। खुफिया एजेंसियों को 13 और 14 दिसंबर को आतंकी हमले के गंभीर इनपुट मिले हैं, जिसके बाद से सभी सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं।
ये दो दिन इतने अहम क्यों हैं?
दरअसल, 13 दिसंबर को संसद पर हुए आतंकी हमले की बरसी है, एक ऐसा दिन जिसे देश कभी नहीं भूल सकता। वहीं, 14 दिसंबर से दिल्ली में यहूदी समुदाय का आठ दिनों तक चलने वाला 'हनुक्का' त्योहार शुरू हो रहा है। इन दोनों ही मौकों पर आतंकी माहौल बिगाड़ने की फिराक में हो सकते हैं।
धमकियों को हल्के में नहीं लिया जा रहा
सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही सतर्क थीं, खासकर पिछले महीने लाल किले के पास हुए एक धमाके के बाद से। अब इस अलर्ट को और भी बढ़ा दिया गया है क्योंकि खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) और उसके आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक बार फिर वीडियो जारी करके धमकी दी है।
दिल्ली पुलिस के एक बड़े अधिकारी का कहना है कि पन्नू हर साल 13 दिसंबर के आसपास धमकी भरे वीडियो जारी करता है, लेकिन इस बार किसी भी धमकी को हल्के में नहीं लिया जा रहा है।
किस तरह के हमले का है डर?
सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि आतंकी संगठन कोई बड़ा हमला करने की कोशिश कर सकते हैं। इसके अलावा, वो देश का माहौल खराब करने के लिए सार्वजनिक जगहों पर देश-विरोधी नारे लिखने या पोस्टर चिपकाने जैसी हरकतें भी कर सकते हैं। पन्नू पहले भी एक विवादित नक्शा जारी कर चुका है, जिसमें उसने पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और दिल्ली को अलग दिखाने की कोशिश की थी। इसी को देखते हुए हर संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नज़र रखी जा रही है।
_797944222_100x75.jpg)
_1242414198_100x75.jpg)
_2016272731_100x75.jpg)
_945863438_100x75.jpg)
_1798285767_100x75.jpg)