आतंकियों ने दो अलग-अलग जगहों पर किया ब्लास्ट, विस्फोट में 29 लोगों की मौत…!

img

नई दिल्ली ।। जिहादी हिंसा के चलते उत्तरी बुर्कीना फासो में कट्टरपंथियों के 2 हमलों में न्यूनतम 29 लोग की मौत हो गई है। ये क्षेत्र जिहादी हिंसा से ग्रस्त है। सरकार के एक प्रवक्ता रेमिस फुलगेंस डंडजिनौ ने एक बयान में बताया कि बारसोगल्हो क्षेत्र में लोगों और समान को ले जा रहा एक वाहन विस्फोट की चपेट में आ गया जिससे कम से कम 15 यात्री मारे गए।

सुरक्षा सूत्र ने बताया कि मारे गए लोगों में ज्यादातर व्यापारी हैं। प्रवक्ता ने बताया कि इस बीच करीब 50 किलोमीटर दूर खाद्यान्न ले जा रहे वाहनों पर भी हमला किया गया, जिसमें 14 लोग मारे गए। डंडजिनौ ने बताया कि अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं और हमलावरों की तलाश जारी है। इस क्षेत्र में हिंसक घटनाओं को देखते हुए पहले से ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

पढ़िए-चंद्रयान-2 को लेकर अभी अभी हुआ बड़ा खुलासा, जानकर विश्व में मच गया हड़कंप

बुर्किना फासो पूर्व में फ्रांस अधिकृत कॉलोनी थी। विश्व के सबसे गरीब देशों में इस देश की गिनती होती है। अशिक्षा, गरीबी और भुखमरी से जूझ रहे इस मुल्क में 2015 ले इस्लामिक चरमपंथियों का प्रभुत्व है। चरमपंथी आतंकी निरंतर सैन्य बलों को अपना निशाना बनाते रहे हैं। 21015 से अब तक हुए आतंकी हमलों में 500 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।

फोटो- फाइल

Related News