img

डेस्क ।। योगी सरकार 95,445 शिक्षकों की भर्ती अगले महीने के दूसरे सप्ताह में करेगी। अध्यापक पात्रता परीक्षा 2018 (TET)का विज्ञापन 15 September को जारी होगा।

तो वहीं 28 October को TET कराया जाएगा। TET का औपचारिक आदेश बृहस्पतिवार को जारी हो सकता है। इसके बाद योगी सरकार भर्ती की कार्यविधि शुरू करेगी और 31 December तक इसे पूरा करने की योजना है।

पढ़िए- यहां निकली सरकारी नौकरी, जल्द करें अप्लाई

इस तक कर सकेंगे आवेदन

17 सितम्बर से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा और 3 October तक कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन। रजिस्ट्रेशन शुल्क 4 October लिया जाएगा और आवेदन 5 October तक होंगे।

फोटो- फाइल

--Advertisement--