खतरे का संकेत है घर में लगा तुलसी का पौधा सूखना, न करें अनदेखी, नहीं तो पड़ जाएंगे मुसीबत में

img

नई दिल्‍ली। हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा बेहद शुभ माना गया है। धर्म, ज्‍योतिष के साथ ही वास्‍तु शास्‍त्र में भी तुलसी का अहम स्थान है। कहते हैं जिस घर में तुलसी की रोजाना पूजा की जाती है वहां हमेशा सुख-समृद्धि का वास रहता है। वहीं तुलसी का पौधा सकारात्‍मकता भी लाता है।

TULSI PLANT

जरूर पालन करें ये नियम

तुलसी का पौधा घर में लगाने के बाद इससे जुड़े कुछ नियमों का पालन करना बेहद आवश्यक हो जाता है। जैसे – तुलसी के पौधे को कभी भी गंदे हाथों से नहीं छूना चाहिए और ना ही जूते-चप्‍पल पहनकर ही छूना चाहिए। तुलसी के पौधे को हमेशा नहा-धोकर स्वच्छ होकर छूना चाहिए। कहा जाता है कि तुलसी के पौधे में रविवार और एकदशी को जल नहीं चढ़ाना चाहिए। कहते हैं इस दिन तुलसी जी भगवान विष्‍णु के लिए व्रत रखती हैं और जल चढ़ाने से व्रत टूट जाता है। रोजाना शाम को तुलसी के पौधे के नीचे दीपक जलाना चाहिए।

तुलसी में ये बदलाव हैं खतरे की घंटी

घर में लगा तुलसी का पौधा न केवल घर के लोगों को कई संकटों से बचाता है बल्कि वह आग होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं की भी जानकारी देता है। लिहाजा तुलसी के पौधे में अचानक बदलाव को नजरंदाज न करें।

तुलसी का पौधा सूखना

घर में लगी हरी-भरी तुलसी अगर अचानक सूख जाए तो यह किसी परेशानी के आने का संकेत हो सकता है। ऐसे में घर के सदस्यों को तुरंत सतर्क हो जाना चाहिए ये और सूखे हुए तुलसी के पौधे को हटाकर दूसरा पौधा लगा देना चाहिए। साथ ही भगवान विष्‍णु की आराधना करनी चाहिए।

नया पौधा झड़ जाए

अगर घर में तुलसी का नया पौधा लगाएं और वह 2 दिन में ही सूखकर झड़ जाए तो यह पितृ दोष हो सकता है। पितृ दोष की वजह से घर में झगड़े भी होते हैं। अगर ये दोनों संकेत मिलें तो तत्‍काल पितृ दोष दूर करने के उपाय कर लेना चाहिए।

तुलसी अचानक हरी-भरी हो जाए

अगर घर में लगा तुलसी का पौधा अचानक बढ़ जाए और खूब हरा-भरा हो जाए तो यह बेहद शुभ संकेत होता है। यह किसी सुखद घटना की तरफ इशारा करता है।

Related News