बनने चले थे डॉन, पुलिस ने पकड़ कर मंजवाया बर्तन, निकाला जुलूस

img

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले ने एक होटल में चाकू की नोक पर उत्पात मचाने वाले आरोपियों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों का न सिर्फ जुलूस निकाला बल्कि उन लोगों ने जिस होटल में खाना खाने को लेकर हंगामा किया था उसी होटल में ले जाकर जूठे बर्तन भी धुलवाए। पुलिस के सामने ही बदमाशों ने होटल मालिक से माफी भी मांगी।

Madhya Pradesh Police

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि इंदौर के होटल खाना खजाना में 6 दिन पहले ठंडी रोटी खिलाने पर कुछ लोगों ने जमकर हंगामा काटा था और होटल मालिक समेत अन्य कर्मचारियों के चाकू दिखा कर धमकाया भी था। अब पुलिस ने बदमाशों को अरेस्ट कर लिया और उसी होटल ले गई जहां बदमाशों ने चाकुओं के दम पर उत्पात मचाया था।

उत्पात मचाने की ये घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। पुलिस ने इन बदमाशों को पकड़ कर न सिर्फ उनका जुलूस निकाला बल्कि उसी होटल में ले जाकर साफ-सफाई भी करवाई। इस दौरान पुलिस ने उनसे उठक-बैठक भी कराई। बता दें कि इंदौर के जमजम चौराहे पर स्थित खाना खजाना होटल में ठंडी रोटी देने पर बीते हफ्ते 30 जनवरी दिन रविवार को कुछ बदमाशों ने चाकू लहराकर जमकर बवाल मचाया था।

इस मामले में होटल के मालिक ने खजराना पुलिस शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की जानकारी देते हुए TI दिनेश वर्मा ने बताया कि बदमाशों को सोमवार रात पकड़ लिया गया था। इसके बाद पुलिस उन्हें थाने से पैदल ही उस होटल तक ले गई।. यहां पर होटल की जूठी प्लेटें धुलवाने के साथ उनसे सफाई भी करवाई गयी और उठक-बैठक लगवाते हुए दोबारा से बदमाशी नहीं करने की कसम खिलाई गई। पुलिस ने बताया कि रफीक परदेशी पर पहले के मामले दर्ज है। उसकी गुंडा फाइल कर रासुका के तहत भी कार्रवाई की जाएगी।

Related News