विदेश मंत्री ने समुद्र में खड़े होकर दिया भाषण, वजह जान आप भी रह जायेंगे हैरान

img

नई दिल्ली। आपने किसी भी नेता या मंत्री को अक्सर सूट बूट में ही देखा होगा लेकिन क्या कभी किसी मंत्री को पानी के बीच में खड़े होकर भाषण देते सुना है। शायद नहीं, तो बता दें कि तुवालु देश के विदेश मंत्री साइमन कोफे ने बीते दिनों समुद्र के बीचो-बीच घुटनों तक पानी में खड़े होकर भाषण दिया। उनका ये भाषण ऐसे समय आया है जब ग्लासगो में संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन की एक बैठक आयोजित की गयी है।

Foreign Minister

एक रिपोर्ट के मुताबिक तुवालु के विदेश मंत्री साइमन कोफे कोट-हाफ पतलून और टाई पहनकर समुद्र में भाषण दे रहे थे। अपने इस भाषण से वे सबका ध्यान तुवालु के आसपास बढ़ते समुद्र के जलस्तर की ओर आकर्षित करना चाहते थे। विदेश मंत्री के इस भाषण की कुछ तस्वीरें भी वायरल हुई हैं। कोफे अपने इस भाषण के तरिके के माध्यम से दुनिया और यूएन को मैसेज देना चाहते थे कि जलवायु परिवर्तन को नजरअंदाज करने के कितने गंभीर परिणाम हो सकते हैं।

रिपोर्ट में बताया गया है कि विदेश मंत्री के इस भाषण के लिए बकायदा तैयारी की गई थी। सबसे पहले तुवालु के विदेश मंत्री साइमन कोफे अपने स्टाफ के साथ समुद्र किनारे पहुंचे। उन्होंने अपने पीछे बैकग्राउंड के लिए पर्दा लगवाया और सामने पोडियम रखा। इसके बाद उन्होंने अपने ट्राउजर घुटनों तक मोड़ा और फिर संदेश रिकॉर्ड कराया। फिलहाल साइमन कोफे का वीडियो और कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। इस वीडियो को तुवालु के सरकारी टेलीविजन ने लाइव टेलिकास्ट भी किया। बता दें कि तुवालु का क्षेत्रफल महज 25.9 वर्ग किलोमीटर है। इसकी जनसंख्या 11 हजार 792 है और इस देश में कुल 9 द्वीप शामिल हैं।

Related News