दूल्हे ने स्टेज पर मांगा दहेज, कहा- डिमांड पूरी न हुई तो लौट जाएगी बारात

img

दहेज लेना और देना ही कानूनी तौर पर अपराध माना जाता है लेकिन भारत में आज भी शादियों में बेधड़क दहेज लिया और दिया जाता है। दहेज की मांग पूरी न होने पर कई औरतों को प्रताड़ित किया जाता है या फिर मौत के घात उतार दिया जाता है। हालाँकि सरकारें कई कोशिश कर रही है कि इस अभिशाप को खत्म किया जाए लेकिन अभी इस पर रोक नहीं लग पाई है। कई बार ऐसा भी होता है कि दहेज न मिलने पर अक्सर शादियां टूट जाती हैं।

GROOM BRIDE

इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दहेज का लालची एक दूल्हा शादी करने से इनकार कर रहा है क्योंकि लड़की वालों की तरफ से उसकी डिमांड पूरी की जा रही है। वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि दूल्हा कह रहा कि वो इस शादी को तब तक नहीं करेगा जब तक उसकी मांग पूरी नहीं कर दी जाती। कहा जा रहा है कि लड़की के पिता ने शादी से पहले पैसे और गहने देने का वादा किया था।

 

यह घटना बिहार की बताई जा रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर बैठे हुए हैं। इस दौरान एक शख्स दूल्हे से पूछता है कि शादी नहीं करने की क्या वजह है तो दूल्हा कहता है कि उसकी डिमांड अभी तक पूरी नहीं की गई है। वहीं लड़की भी उसके बगल में बैठी नजर आ रही है। इस दौरान दूल्हे ने यहां तक कह दिया कि अगर उसकी मांग पूरी नहीं होगी तो बारात वापस चली जाएगी।

Related News