शादी में दूल्हे ने किया ऐसा काम कि दर्ज हो गया मुकदमा, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने लिया एक्शन

img

गाजियाबाद। दिल्ली एनसीआर के गाजियाबाद स्थित इंदिरापुरम के एक बैंक्वट हॉल में अपनी ही शादी में हर्ष फायरिंग करने के आरोप में दूल्हे के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इंदिरापुरम के कनावनी चौकी प्रभारी ने ये मुकदमा फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर आरोपी की पहचान करने का बाद दर्ज किया।

Harsh firing

बताया जा रहा है कि बीते नौ दिसंबर को सोशल मीडिया पर शादी के एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें दुल्हन के साथ स्टेज पर खड़ा दूल्हा ताबड़फोड़ हवाई फायर करता नजर रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर एक दूसरे का हाथ पकड़कर कई राउंड हवाई फायर कर रहे हैं। इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो कुछ ही समय में वायरल हो गया।

 

वायरल होने के बाद वीडियो जब गाजियाबाद पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी। पुलिसिया जांच में पता चला कि बीते 28 नवंबर को विजय नगर के शिवम भदौरिया की शादी थी। उसी ने यह फायरिंग की थी। इसके बाद कनावनी पुलिस चौकी प्रभारी अमित कुमार ने आरोपी दूल्हे शिवम के खिलाफ इंदिरापुरम थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया। इस मामले को लेकर सीओ इंदिरापुरम अभय कुमार मिश्र ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

Related News