The Kashmir Files: सात समंदर पार भी बजा फिल्म का डंका, 300 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है कमाई

img

विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ भारत में ही सुपर-डुपर हिट नहीं हुई है बल्कि इसका डंका सात समंदर पार भी बज रहा है। कश्मीरी पंडितों की दर्द भरी दास्तान को परदे पर दिखाने वाली इस फिल्म ने हर किसी को झकझोर दिया है।

The Kashmir Files

तीन सप्ताह पूर्व सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और ये लगातार सुर्खियां बटोर रही है। तमाम लोगों ने जहां इस फिल्म को बनाने के लिए विवेक अग्निहोत्री की हिम्मत की दाद दी। वहीं कुछ लोग इसका विरोध करते हुए भी नजर आ रहे हैं। द कश्मीर फाइल्स को रिलीज हुए 20 दिन पूरे हो चुके हैं और अब इसके वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से भी पर्दा उठ चुका है।

एक रिपोर्ट पर गौर करें तो द कश्मीर फाइल्स का वर्ल्डवाइड बॉक्स कलेक्शन अब 300 करोड़ के आंकड़े हो पार कर चुका है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 19 दिन के भीतर ही इस फिल्म ने अब वर्ल्डवाइड 303.27 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। वहीं अगर डोमेस्टिक कलेक्शन की बात करें तो 20 दिन में ही इस फिल्म ने 236.28 करोड़ की कमी कर ली है।

देश में द कश्मीर फाइल्स ने 250 करोड़ी होने की तरफ अपने कदमबढ़ा दिए हैं। फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री का एक नया वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि द कश्मीर फाइल्स डायरेक्टर एक सलून के बाहर खड़े हैं।

सामने आए इस वीडियो में विवेक अपनी फिल्म को मिल रही सफलता पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। उनका कहना है कि पैसों को लेकर कोई बात नहीं हैं क्योंकि लोगों के दिल जुड़ने लगे हैं और यही काफी है।

Related News