पूरे रीति रिवाज से निकाली गई पालतू कुत्ते की अंतिम यात्रा, देखकर भर आईं सबकी आंखें

img

ओडिशा: कुत्ते को सबसे ज्यादा वफ़ादार और समझदार जानवर माना जाता है। अगर उनसे प्यार किया जाए तो वो इंसानों के सबसे अच्छे दोस्त बन जाते हैं। कुत्तों और इंसानों ने अपनी दोस्ती की मिसाल को समय-समय पर साबित करके भी दिखाया है। कुत्ते की अपने मालिक के प्रति वफादारी और मालिक का उसके प्रति प्यार कोई नहीं बात नहीं है। ऐसा पहले भी कई बार हुआ है लेकिन कुछ वाकये ऐसे होते हैं जो मिसाल बन जाते हैं।

इन दिनों ऐसा ही एक मामला ओडिशा के परलाखेमुंडी इलाके में देखने को मिला है। यहां रहने वाले एक परिवार ने अपने पालतू कुत्ते की मौत पर उसकी शानदार अंतिम यात्रा निकाली कि हर कोई दंग रह गया और लोगों की आंखों में आंसू आ गए।
बताया जा रहा है कि परलाखेमुंडी के रहने वाले एक परिवार ने 17 साल पहले एक कुत्ते को पाला था और उसका नाम ‘अंजलि’ रखा। ये कुत्ता तबसे इस परिवार के साथ घर के सदस्य की ही तरह रहा रहा था। परिवा रके लोग हर छोटे से छोटे फैसले में अंजलि को भी शामिल कर लेते थे। परिवार के लोग हर छोटी से बड़ी चीज में उसका ध्यान रखते थे।

बीते दिनों 17 साल बाद अब जब अंजलि की मौत हुई तो परिवार का हर सदस्य फूट-फूटकर रोया। परिवार के लोगों में भव्य तरीके से उसकी अंतिम यात्रा निकाली। कुत्ते के मालिक टुन्नू गौड़ा खुद उसके शव को अपने हाथों में लेकर शमशान घाट तक गए और हिंदू रीति-रिवाजों से उसका अंतिम संस्कार किया।

Cheating: सजधज कर दूल्हे का इंतजार करती रही दुल्हन,पर प्रेमी नहीं लेकर आया बारात

पूर्व मंत्री मिर्ची बाबा रेप केस में हुआ गिरफ्तार, ग्वालियर के होटल में छिपा था

Related News