एलर्जी से परेशान इस महिला का जीना हुआ मुहाल, खाना और पानी तक कर देता है रिएक्शन

img

लंदन। ब्रिटेन में रहने वाली एक महिला जो किए पेशे से एक नर्स को लगभग हर चीज से एलर्जी की शिकायत है। यहां तक कि अगर वो गर्म पानी से नहा लेती है तो भी उसे कई परेशानियां होने लगती हैं। खाने की भी लगभग हर चीज से भी उसे रिएक्शन होने लगता है। आलम ये है कि हाल ही में क्रिसमस सैंडविच ने उसे मौत के कगार पर पहुंचा दिया था। सैंडविच खाने के बाद महिला को सांस लेने में काफी तकलीफ होने लगी। परिवारवालों ने आनन-फानन में एम्बुलेंस बुलाकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया।

allergies

महिला का कहना है कि पहले भी कई बार एलर्जिक रिएक्शन के चलते उसकी जान पर बन आयी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक ईस्ट ससेक्स निवासी 26 वर्षीय मिया लैंचबरी की जिंदगी अन्य लोगों से एकदम अलग है। उन्हें कुछ भी खाने-पीने से पहले बहुत सोचना पड़ता है। महज एक गलती उनकी जान तक ले सकती है। उन्हें हर दूसरी चीज से एलर्जिक रिएक्शन हो जाता है।

बचपन से है अस्थमा की प्रॉब्लम

दरअसल, मिया अभी कुछ दिन पहले अपने बॉयफ्रेंड के साथ कहीं जा रही थीं तभी रास्ते में उन्होंने सैंडविच खा लिया। सैंडविच खाने के कुछ देर बाद ही उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी। उन्हें तुरंत एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुँचाया गया। मिया को बचपन से अस्थमा है। इसके साथ ही वे और भी कई तरह की बीमारियों से जूझ रही हैं।

सरकारी अस्पतालों में नहीं है इलाज

मिया को लगता है कि उनकी बीमारी का इलाज किसी सरकारी अस्पताल में नहीं है इसलिए वो प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए पैसा इकट्ठा कर रही हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं अपने हाल से थक गई हूं, किसी भी पल मुझे कुछ भी हो सकता , मैं खुद नहीं जानती कि कब मौत आ जाए।’ मिया ने बताया कि बीते सितंबर माह में उन्होंने एंटीबायोटिक ली थी, जिसके बाद से वो एनाफिलेक्टिक शॉक से पीड़ित हो गई हैं, उन्हें खुद नहीं पता होता कि कौन सी चीज उनके लिए मौत की वजह बन जाएगी। ट्रेनी नर्स मिया कहती है कि वे मोमबत्ती तक नहीं जला सकतीं क्योंकि उससे भी उन्हें एलर्जी है। इसके साथ ही वे वॉशिंग पाउडर और गर्म पानी का इस्तेमाल उनकी जान को जोखिम में दाल सकता है।

Related News