जर्मनी में गिरफ्तार हुआ लुधियाना बम ब्लास्ट का मास्टरमाइंड, इस देश से भी कनेक्शन होने की आशंका

img

पंजाब। पंजाब में लुधियाना के कोर्ट परिसर में हुए ब्लास्ट के मास्टरमाइंड को जर्मनी में पकड़ लिए गया है। जसविंदर सिंह मुल्तानी नाम का ये मास्टरमाइंड लुधियाना समेत देश के अन्य शहरों में ब्लास्ट करने की साजिश रचने वाली सिख फॉर जस्टिस (SFJ) का सक्रिय सदस्य है। अब जांच एजेंसियां जसविंदर सिंह मुल्तानी से जर्मनी में ही पूछताछ कर रही है।

Ludhiana bomb blast

जांच एजेंसियों को शक है कि लुधियाना ब्लास्ट का मास्टरमाइंड मुल्तानी भारत के अन्य शहरों में धमाका करने की साजिश में शामिल है जिसमें लुधियाना भी शामिल था। मुल्तानी पंजाब के होशियारपुर में स्थित मुकेरिया का निवासी है और इसका जन्म साल 1976 में हुआ था। अब एजेंसियां इस बात की भी जांच कर रही हैं क्या मुल्तानी कभी पाकिस्तान गया था या नहीं।

गौरतलब है कि लुधियाना कोर्ट ने बीते 24 दिसंबर को ब्लास्ट हुआ था। इस ब्लास्ट में एक शख्स की जान चली गई थी और पांच लोग घायल हो गए थे। ब्लास्ट की जांच के बाद पता चला की मारे गए शख्स का नाम गगनदीप सिंह था।

Related News