बम होने की खबर से प्रयागराज एयरपोर्ट मची अफरा-तफरी, मिनटों में खाली कराई गई बिल्डिंग

img

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज एयरपोर्ट पर आज सुबह बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया। एयरपोर्ट प्रशासन को किसी ने टर्मिनल बिल्डिंग में बम रखे जाने की खबर दी थी। सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियों ने आनन-फानन में पूरी बिल्डिंग को खाली कराया और सघन तलाशी लेनी शुरू कर दी। एक घंटे की गहन छानबीन के बाद कुछ भी नहीं मिला तब जाकर राहत की साँस ली गई।

prayagraj airport

बताया जा रहा है कि किसी ने टर्मिनल मैनेजर को फोन कर बिल्डिंग में बम रखे जाने की सूचना दी थी। इसके बाद पुलिस और प्रशासन के साथ ही एयरपोर्ट की सुरक्षा टीम ने भी बिल्डिंग की सघन छनबीन शुरु कर दी और टर्मिनल के साथ ही पूरे एयरपोर्ट को खंगाल लिया।

हालांकि अब प्रयागराज एयरपोर्ट पर हालात अब नॉर्मल हो गए हैं। बम रखने की खबर मिलते ही एयरपोर्ट पर थोड़ी देर के लिए यात्रियों की आवाजाही भी बंद कर दी गई थी। बता दें कि बम होने की सूचना लावारिस बैग देखने के बाद किसी ने एयरपोर्ट प्रशासन को दो थी। हालांकि ये बैग किसी यात्री के होने की बात कही जा रही है।

Related News