img

चमोली। उत्तराखंड (Uttarakhand)  के पहाड़ों में एक बार फिर से बारिश ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। यहां के चमोली जिले में पिछले 3 दिनों से लगातार रात के समय में बारिश हो रही है हालांकि दिन में मौसम एकदम साफ़ रहता है लेकिन रात को मूलाधार बारिश शुरू हो जाती है। तीन दिनों से हो रही बारिश कि वजह से एक बार फिर से सभी नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। यहां बद्नीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गोविंद घाट के निकट एक बरसाती नाला उफान पर आने के चलते इधर से आने जाने वाले लोगों के वाहन नाले में फंस रहे हैं जिससे उन्हें मुश्किल झेलनी पड़ रही है। हालांकि बड़े वाहन आसानी से निकल रहे हैं लेकिन छोटे वाहनों को निकालने में दिक्कत आ रही है।

वहीं बद्रीनाथ धाम में अब धीरे-धीरे ठंड में भी इजाफा होने लगा है। यहां सुबह शाम के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। हेमकुंड साहिब में भी मौसम में ठंडक शुरू हो गई है। यहां सुबह शाम के तापमान में गिरावट देखी जा रही है। 10 अक्टूबर को हेमकुंड साहिब के कपाट बंद होने हैं लेकिन उससे पहले ही यहां ठंड ने दस्तक दे दी है। इधर मौसम विभाग ने भी प्रदेश के कुछ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया हुआ है। चमोली में हो रही मूसलाधार की वजह से प्रशासन सतर्क है।(Uttarakhand)

एसडीआरएफ और तहसील प्रशासन के साथ-साथ आपदा कंट्रोल रूम को अलर्ट मोड पर रखा गया है। सड़क मार्ग बाधित होते ही एनएच को तुरंत मार्ग खोलने के दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं। वहीं नदी नालों के किनारे रहे लोगों को भी सतर्क रहने को कहा गया है। आपको बता दें कि पहाड़ों में अभी कुछ और दिन बारिश का पूर्वानुमान है।(Uttarakhand)

Lalit Narayan Mithila University: LNMU में एडमिट कार्ड पर नेताओं की तस्वीर ,कुलपति ने दिया एफआईआर करने का आदेश, परीक्षार्थियों को भेजा गया कारण बताओ नोटिस

Ayodhya Ram Mandir: नागर शैली में ही क्यों बनाया जा रहा अयोध्या का भव्य राम मंदिर, जानिए धार्मिक मान्यताएं

--Advertisement--