इस देश का प्रधानमंत्री डॉक्टर की भूमिका में वापस लौटा, कोरोना मरीजों का करेंगे इलाज

img

पूरी दुनिया इस वक़्त कोरोना की महामरी से लड़ रही है, जिसमे सभी देश इसको लड़ने की लिए अलग उपाय देख रहें हैं. वहीं  आयरलैंड भी इस वैश्विक महामारी से बेहाल है। ऐसे में आयरलैंड के प्रधानमंत्री लियो वरडकर (लियो वरदकर) ने अब खुद ही मरीजों का इलाज करने का फैसला किया है।

ऐसे में आयरलैंड के भारतीय मूल के प्रधानमंत्री लियो वरडकर पेशे से डॉक्टर हैं और देश में कोरोना वायरस का संकट के बीच उन्होंने डॉक्टर की अपनी भूमिका में लौटने का निश्चिय किया है। उनके अलावा उनके परिवार के कई सदस्य भी देश की स्वास्थ्य सेवा में काम कर रहे हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री लियो वरडकर राजनीति में आने से पहले डॉक्टर थे।

बता दें की ‘द आयरिश टाइम्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने मार्च में चिकित्सा रजिस्टर में फिर से पंजीकरण कराया। इसी महीने महामारी ने मुल्क को अपनी चपेट में लिया था। वरडकर (41) ने देश की हेल्थ सर्विस एक्जीक्यूटिव (एचएसई) में काम करने का फैसला किया है, जो उन लोगों को फोन पर जानकारी मुहैया कराती है जिन्हें लगता है कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हो सकते हैं।

दिल्ली: कोरोना से जंग के लिए केजरीवाल का 5T प्लान, जानिए कैसे करेगा काम

 

Related News