img

सीमा हैदर को लेकर नोएडा पुलिस और एटीएस जांच कर रही है। वहीं आईबी भी पूरे मामले में अलर्ट है। आईबी की टीम नेपाल पहुंच गई है और नेपाल के जिस होटल में सीमा हैदर रुकी थी, उस होटल की सीसीटीवी फुटेज के साथ साथ होटल कर्मियों से पूछताछ की गई है।

साथ ही सीमा सचिन के साथ वो कहां कहां घूमी और किस एजेंट के माध्यम से उसको नेपाल भेजा गया था। वह एजेंट भी फिलहाल आईबी की रडार पर है।

बता दें कि सीमा हैदर ने खुद अपने बयान में बताया था कि एक एजेंट के माध्यम से वह पहले नेपाल गई, जहां सात दिन तक सचिन के साथ में रही और उसके बाद वह इंडिया भी उसी ट्रेवल एजेंट के माध्यम से पहुंची थी। यानी अब ट्रेवल एजेंट जिसने सीमा को भारत आने का रास्ता बताया वह आईबी के निशाने पर है। उसके पकड़े जाने के बाद एटीएस भी उससे पूछताछ कर सकती है।

दूसरी तरफ नोएडा पुलिस की बात की जाए तो नोएडा पुलिस ने भी अपनी जांच तेज कर दी है। जो एफआईआर 4 जुलाई को दर्ज की गई थी, उस एफआईआर के मामले में सीमा हैदर से पूछताछ के बाद एटीएस को सीमा हैदर द्वारा बताए गए सवालों को जानकारी लेने के बाद चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में नोएडा पुलिस पूरी तरीके से जुट चुकी है।

--Advertisement--