img

जाने माने यूट्यूबर और बिग बॉस सीजन टू के विनर एल्विश यादव के साथ कांड में ताजा अपडेट सामने आया है। नोएडा पुलिस को रेव पार्टी में सांपों के जहर के प्रयोग के केस में पकड़े गए 5 आरोपियों की 12 नवंबर तक की हिरासत मिल गई है। इसके अलावा इसमें एल्विश की भूमिका की भी निरंतर जांच की जा रही है। आगे यह जांच और गहरी हो सकती है।

नोएडा से जब्त किए गए जहर के नमूने टेस्ट के लिए जयपुर की फोरेंसिक लैब को भेज दिए गए हैं, जिसकी रिपोर्ट सात दिन में आएगी। इन सारे विवाद के बीच एल्विश यादव का नाम लगातार चर्चा में है। एल्विश यादव से नोएडा पुलिस दो बार पूछताछ कर चुकी है। दोनों बार पूछताछ 3 से 4 घंटे की रही।

एल्विश यादव से इस पूरी पूछताछ के दौरान तमाम बातों पर सवाल किया गया कि सांप के जहर से नशा कराने में उनका क्या हाथ रहा है। इस पूरा जो पूरा रैकेट है, समूह है, इसमें एल्विश की क्या भूमिका रही है। हालांकि जहां बाकी आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है, वहीं एल्विश यादव को फिलहाल गिरफ्तारी से राहत मिली हुई है। सपेरों सहित पांच लोग और यूट्यूबर एल्विश यादव के विरूद्ध वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के प्रावधानों और भारतीय दंड संहिता की आपराधिक साजिश धारा के तहत दर्ज मामले में छह नामजद आरोपी हैं।

--Advertisement--