Ambulance: न पहुंचने से घायल मां को इतने किमी चारपाई से लेकर दौड़े बेटे…

img

फतेहपुर। फतेहपुर जिले का एक ऐसा वीडियो इन दिनों सोशल-मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जो उस इलाके के पिछड़ेपन को बयां कर रहा है। दरअसल यहां स्थित दोआबा नाम के एक गांव में रास्ता दलदल होने की वजह से एंबुलेंस गांव नहीं पहुंच पाई तो बेटों ने घायल मां को चारपाई पर लिटाकर सात किमी दौड़ लगाई और एंबुलेंस (Ambulance) तक पहुंचाया। इसके बाद महिला को शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Ambulance

जानकारी के मुताबिक बब्बू का डेरा मजरे सरकंडी निवासी बेटन की पत्नी शिवकली बीते रविवार को जंगल जाते समय अचानक कीचड़ में फिसल कर गिर गईं थीं। शिवकली के कमर और शरीर में कई जगहों पर गंभीर चोट आ गयी थी जिस पर परिजनों ने एंबुलेंस (Ambulance) को काल किया। परिजनों के फोन करने पर एंबुलेंस तो आ गयी लेकिन कच्चे और दलदल रास्ते की जानकारी पर चालक ने गांव तक आने से मना करते हुए सात किमी दूरी मनावा गांव के पास एंबुलेंस खड़ी कर दी।

गांव तक एंबुलेंस (Ambulance) न पहुंचने से परेशान बेटों और परिजनों ने शिवकली को चारपाई पर लिटाया और भागकर एंबुलेंस तक पहुंचे। उनको डर था देर होने पर कहीं एंबुलेंस वहां से भी न चली जाए। घायल महिला के बेटे राममिलन ने बताया कि गांव तक पक्का रास्ता नहीं होने की वजह से एंबुलेंस औऱ अन्य वाहन नहीं पहुंच पाते इसलिए मां को चारपाई पर लिटा कर करीब सात किमी तक ले जाना पड़ा। उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डाक्टर ने कमर में फैक्चर बता कर इलाज कर रहे हैं।

Crime Nesws: प्यार में अंधी बेटी बनी हैवान, ब्वॉयफ्रेंड के कहने पर मां के साथ किया यह खौफनाक काम

Coronavirus Update: मामलों में बढ़ोतरी जारी, 24 घंटे में मिले इतने हजार नए मरीज

अमेरिका की अनदेखी से बौखलाया पाकिस्तान, कहा-इस्लामाबाद के पास अन्य विकल्प मौजूद

Related News