img

Up kiran,Digital Desk : दोस्तों, सोशल मीडिया पर अक्सर अपने गीतों और बयानों से सुर्खियां बटोरने वाली लोकगायिका नेहा सिंह राठौर एक बार फिर चर्चा के केंद्र में हैं। पिछले कुछ घंटों से सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें तैर रही थीं कि पीएम मोदी के खिलाफ कुछ टिप्पणी करने की वजह से नेहा सिंह राठौर गिरफ्तार होने वाली हैं और डर के मारे 'फरार' हो गई हैं।

अगर आपके पास भी ऐसी कोई खबर पहुंची है, तो जरा रुकिए। नेहा सिंह ने खुद सामने आकर इन बातों का सच बताया है। उन्होंने साफ कर दिया है कि वो कहीं नहीं भागी हैं।

"न मैं फरार हूं, न ही गिरफ्तार..."

इन उड़ती अफवाहों पर विराम लगाने के लिए नेहा सिंह राठौर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पुराना ट्विटर) का सहारा लिया। उन्होंने बहुत स्पष्ट शब्दों में लिखा है कि दोस्तों, अफवाहों पर ध्यान मत दीजिए। मैं न तो भागी हूं और न ही पुलिस ने मुझे गिरफ्तार किया है।

उन्होंने आगे तल्ख अंदाज में लिखा, “लोकतंत्र में अगर देश के प्रधानमंत्री या सरकार से सवाल पूछा जाए, तो वो अपराध नहीं होता। यह मेरा अधिकार है और कर्तव्य भी। नेताओं को जनता के सवालों का जवाब देना ही पड़ेगा।” नेहा ने अपने पोस्ट के अंत में ‘जय हिंद और जय संविधान’ लिखकर यह जता दिया कि वो पीछे हटने वालों में से नहीं हैं।

एक और पोस्ट में उन्होंने कड़े शब्दों में लिखा कि कोई भी पार्टी सरकार नहीं होती और सरकार पूरा देश नहीं होता। प्रधानमंत्री सवालों से ऊपर नहीं हैं। अगर सवाल पूछने का हक छिन गया तो उसे ही तानाशाही कहते हैं, और मैं ऐसा होने नहीं दूंगी।

आखिर पंगा हुआ किस बात पर?

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये बवाल शुरू कहां से हुआ? दरअसल, एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए नेहा ने पूरा किस्सा बताया। उन्होंने कहा कि जब पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, तब उन्होंने पीएम मोदी को टैग करके ट्विटर पर बस एक सवाल पूछ लिया था।

उनका सवाल था- “वहां आए पर्यटकों की सुरक्षा में चूक क्यों हुई, इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?” नेहा का कहना है कि बस इसी सवाल के बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने का सिलसिला शुरू हो गया। लंका थाने में 300-400 शिकायतें और हज़रतगंज थाने में एफआईआर हुई। उसी के बाद से यह झूठ फैलाया जा रहा है कि वो फरार हैं। उन्होंने हंसते हुए कहा, “मैं कहीं नहीं गयी, मैं लखनऊ में ही मौजूद हूं।”

कहानी का दूसरा पहलू: घर पर चिपका नोटिस

भले ही नेहा सिंह खुद को सुरक्षित और निडर बता रही हों, लेकिन जमीनी हकीकत में मुश्किलें कम नहीं हैं। मीडिया रिपोर्ट्स, खासतौर पर दैनिक जागरण की मानें तो पुलिस शांत नहीं बैठी है। खबर है कि वाराणसी पुलिस ने नेहा सिंह के खिलाफ मिले शिकायती पत्र पर कार्रवाई शुरू कर दी है।

वाराणसी में उनके घर और लखनऊ में उनके फ्लैट (सेलिब्रिटी ग्रीन्स अपार्टमेंट) के बाहर पुलिस ने नोटिस चस्पा कर दिया है। लंका थाने के इंस्पेक्टर ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी, जिस पर अब कानूनी कार्रवाई आगे बढ़ रही है। यानी मामला अभी शांत होता नहीं दिख रहा है। अब देखना यह है कि पुलिस आगे क्या कदम उठाती है।