img

 

कोरोना से लड़ने के लिए देश में हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. आपको बता दें कि ऐसे में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में देश एकजुट है. हर तरफ से मदद के लिए हाथ बढ़ रहे हैं. इस लड़ाई में भारतीय रेलवे भी अहम भूमिका निभा रही है. वहीं इसी के तहत अब रेलवे ने ट्रेन की नॉन एसी बोगियों को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील कर दिया है.

गौरतलब है कि रेलवे का कहना है कि इस मॉडल को मंजूरी के बाद हर जोन सप्ताह में 10-10 बोगियों को आइसोलेशन वार्ड में बदलना शुरू कर देगा. वहीं रेलवे के मुताबिक, इससे दूर-दराज के इलाकों में कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज में मदद मिलेगी. रेलवे का दावा है कि 3 लाख आइसोलेशन वॉर्ड बनाए जा सकते हैं.

 

--Advertisement--