पीड़ित परिवार ने कमिश्नरी पर किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस पर दबंगों का साथ देने का आरोप

img

मेरठ। खरखौदा पुलिस पर दबंगों को संरक्षण देने का आरोप लगाकर बुधवार को पीड़ित परिवार ने कमिश्नरी पर सामूहिक आत्मदाह का प्रयास किया। घटना के चलते सड़क पर हड़कंप मच गया। किसी तरह से पुलिसकर्मियों ने परिवार को रोका। पुलिस ने पूरे परिवार को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

kharkhaunda police

हापुड़ रोड स्थित काजीपुर निवासी इंद्रेश अपने पुत्र रिंकू और पूरे परिवार के साथ बुधवार दोपहर को कमिश्नरी चौराहे पर पहुंची। महिला और उसके परिवार ने थैले से अचानक केरोसिन की बोतल निकाल कर अपने ऊपर उड़ेलने का प्रयास किया जिसके बाद सड़क पर मौजूद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में महिला से केरोसिन की बोतल छीनी।

चीन ने बॉर्डर पर की कायराना हरकत तो उसके समर्थन में उतरा ये देश, भारत के खिलाफ उगला जहर

इस दौरान पुलिसकर्मियों और महिला के बीच काफी खींचतान हुई। महिला ने आरोप लगाया कि उसके शराबी पति ऋषिपाल से एक महिला ने सौ रुपये के स्टांप पेपर पर उसका मकान अपने नाम लिखवा लिया है। इसके बाद से ऋषिपाल फरार हो गया है। पीड़िता और उसके पुत्र ने आरोप लगाया कि मंगलवार को आरोपी महिला के साथी ज्ञानेंद्र और श्रीपाल सहित कई लोगों ने उनके घर पर हमला कर दिया।

श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग बंद करने के साथ-साथ लद्दाख से लगती सीमा पर हाई अलर्ट, सेना को मिली ये छूट

आरोपितों ने उनके घर में तोड़फोड़ करते हुए सारा सामान बाहर फेंक दिया और मकान पर कब्जा कर लिया। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि खरखौदा पुलिस ने दबंगों के दबाव में कार्रवाई हुए उल्टा महिला के पुत्र को ही शांति भंग की धारा में जेल भेज दिया। मामले के संज्ञान में आने पर अधिकारियों ने जांच की बात कही है। फिलहाल पीड़ित परिवार को सिविल लाइन थाने में बिठा दिया गया है। एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है। इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related News