कोरोना के कहर से हिल गई पूरी दुनिया, मौतों का आंकड़ा पहुंच गया इतना

img

दुनियाभर में कोरोना के कहर से लोगों को अपने घरों में कैद होना पड़ गया है. आपको बता दें की कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कहर बरपा रखा है. दुनिया के संपन्न देशों में हर रोज कोरोना संक्रमित मामलों का संख्या में इजाफा और मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. दुनिया के सबसे अमीर और ताकवतर देश अमेरिका में भी कोरोना वायरस  ने कोहराम मचा दिया है.

गौरतलब है कि अमेरिका में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या एक लाख के पार पहुंच गई है तो वहीं इटली में कोरोना से मौतों का रिकॉर्ड टूट चुका है. इटली में बुधवार को एक दिन में 1000 लोगों की जान गई है. इसके अलावा जर्मनी और ईरान में भी कोरोना वायरस ( COVID-19) बड़े पैमाने पर तबाही मचा रहा है.

दुनियाभर में जानलेवा कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब तक 597,072 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें से शनिवार सुबह तक 27,360 लोगों की मौतों की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 131,698 मरीज ठीक हुए हैं अमेरिका में कोरोना से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 100000 पार कर गई है. इसी के साथ ही अमेरिका ने कोरोना केस के मामले में चीन, इटली और स्पेन को पीछे छोड़ दिया है.

यूएस ने वेनेजुएला के राष्‍ट्रपति मादुरो पर घोषित किया इनाम, लगाया ये गंभीर आरोप

Related News