img

ब्रिटेन की रहने वाली महिला ने हाल में अपने घर का सीसीटीवी फुटेज चेक तो उसके पैसरों तले जमीन खिसक गई। उसे भरोसा ही नहीं हो रहा था कि कोई ऐसा भी कर सकता है। बताया जा रहा है कि इस महिला ने एक इलेक्ट्रिशियन (Electrician)  को घर का काम करने के लिए हायर किया था और उसे उसे घर की चाभी भी दे दी थी लेकिन, जब उसने सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो उसने देखा कि इलेक्ट्रिशियन (Electrician) उसकी गैर मौजूदगी में किसी महिला को घर में ला रहा है। ये अनजान महिला पीछे के गेट से उनके घर में आई थी।

एक रिपोर्ट के मुताबिक आइवी प्‍लांट (Ivy Plant) नाम की यूजर ने सोशल मीडिया पर आपबीती शेयर की। उन्होंने कहा कि जब उसने घर का सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो देखा कि उनकी अनुपस्थिति में इलेक्ट्रिशियन अनजान लोगों को बुला रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक इलेक्ट्रिशियन (Electrician) ने उस महिला के घर के 8 दिन काम किया था। इतने दिन में वह आधा काम खत्म भी कर चुका है लेकिन, आइवी इस बात को लेकर संशय में हैं कि उन्‍हें अनजान महिला की घर में एंट्री की लेकर इलेक्ट्रिशियन (Electrician)  से शिकायत करनी चाहिए या नहीं।

सीसीटीवी में साफ़ दिख रहा है कि महिला पीछे के गेट से एंट्री लेती है।यही घटना अगले दिन भी होती है। आइवी ने बताया कि उन्‍हें यह बात अच्छे से मालूम थी कि इलेक्ट्रिशियन (Electrician) अकेले ही काम करता है। आइवी ने अपनी पोस्‍ट में लिखा है किअब वह इस शख्‍स से बिजली का काम करवाते हुए काफी असहज महसूस कर रही हैं और सोच रही हैं कि क्‍या उन्‍हें इस शख्‍स से चाबी ले लेनी चाहिए और किसी दूसरे से बाकी का काम पूरा करवाना चाहिए।

आइवी का कहना है कि ये शख्‍स सुबह 8 बजे आकर अपना काम 3 बजे तक खत्‍म कर देता हैं। लेकिन, इन सात घंटों में से 4 घंटे वह उस अनजान महिला के साथ रहता है। आइवी ने सोशल मीडिया पर इलेक्ट्रिशयन (Electrician)  की स्‍कैनिंग भी की। उनके मुताबिक- यह महिला इलैक्ट्रिशियन की पत्‍नी नहीं है।

Tech News : आइए जानते है सैमसंग के किन फोन में बिना सिग्नल के भी कर सकते हैं इमरजेंसी कॉल

RSS Chief Mohan Bhagwat पहुंचे दिल्ली की मस्जिद, इमाम और मुस्लिम नेताओं से बंद कमरे में की मुलाकात

--Advertisement--