अपहरणकर्ताओं से बचने के लिए ऑटो से कूद गई महिला, खुद ट्वीट कर बताया डरा देने वाला अनुभव

img

गुरुग्राम। गुरुग्राम में एक युवती अपनी सतर्कता से किडनैप होते-होते बच गयी। 28 वर्षीय यह युवती किडनैपिंग के शक की वजह से चलते ऑटो से कूद गई। अपने साथ हुए इस हादसे का वाकया उसने खुद ट्विटर पर साझा किया। महिला ने बताया कि रविवार की दोपहर को वह बाजार से वापस लौट रही थी तभी उसके साथ ये घटना घटी।

kidnap

महिला ने बताया कि वह गुरुग्राम के सेक्‍टर 22 के बाजार से अपने घर जाने के लिए ऑटो में सवार हुई थी। अमूमन ऑटो से घर पहुंचने में उसे मात्र सात मिनट लगते हैं। महिला ने बताया- उस समय रात के करीब 12.30 बजे थे। उसने कहा-मैंने ऑटो चालक से कहा कि मेरे पास कैश नहीं है। मैं ऑनलाइन पेमेंट कर दूंगी। वह मान गया। इसके बाद मैं ऑटो में बैठ गई। ड्राइवर ऑटो में भक्ति संगीत बजा रहा था। जब ऑटो एक क्रॉसिंग पर पहुंचा, तो ड्राइवर ने दाएं की बजाए बाईं ओर मोड़ लिया। इस पर मैंने पूछा कि उसने बाईं तरफ क्यों ले लिया है। इस पर उसने कोई ध्यान नहीं दिया।’

महिला का कहना है कि उसने ड्राइवर के कंधे पर आठ से दस बार मारा लेकिन उसने गाड़ी नहीं रोकी। इस दौरान उसने सिर्फ इतना कहा- ‘जोर से भगवान का नाम लो।’ महिला ने लिखा- ‘मेरे दिमाग में एक ही विचार आया कि मैं ऑटो से कूद जाऊं। उसने बताये कि उस समय ऑटो की स्पीड लगभग 35-40 किलोमीटर प्रति घंटे रही होगी।

इससे पहले कि वह ऑटो की स्पीड बढ़ता, मुझे बाहर कूदना पड़ा। उसने कहा-मुझे लगा कि टूटी हुई हड्डियां अपहरण होने से बेहतर हैं। इसके बाद मैं चलते ऑटो से सड़क पर कूद गई।’ चलते ऑटो से कूदने की वजह से उसे हल्‍की चोट आई। वह खुद ही उठी और किसी तरह अपने घर की ओर पैदल ही चलने लगी। थोड़ी देर बाद एक ई-रिक्‍शा उधर से जाते हुए दिखा तो उसने उसे रोका और घर पहुंची। जल्‍दबाजी में ऑटो का नंबर नोट नहीं कर सकी।

Related News