युवक को भारी पड़ा महिलाओं को स्वीटी, हनी बुलाना, गंवानी पड़ी नौकरी, अब कोर्ट ने भी …

img

स्वीटी, लव, हनी, बेबी आमतौर पर ये सारे नाम कोई शख्स अपनी प्रेमिका या पत्नी के लिए इस्तेमाल करता है। ये शब्द भले ही दो लोगों के बीच के प्रेम को दर्शाते हैं लेकिन कई बार यह किसी के लिए मुसीबत बन जाते हैं। ब्रिटेन में एक ऐसा वाकया सामने आया जिसमें एक शख्स को इन शब्दों का इस्तेमाल करना भारी पड़ गया। दरअसल, यह शख्स अपने ऑफिस की महिला कर्मचारियों को लव, हनी, स्वीटी जैसे नामों से पुकारता था। जैसे ही इस बारे में कंपनी को पता चला उसे नौकरी से निकाल दिया गया।

lost job

एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी द्वारा कोर्ट से निकाले जाने के बाद उस शख्स ने कंपनी के खिलाफ कोर्ट में अपील की। मामले की सुनवाई के दौरान जज ने कंपनी के फैसले को सही ठहराया। रिपोर्ट में बताया गया है कि मेनचेस्टर में माइक हार्टले नाम का शख्स अपने ऑफिस में काम करने वाली महिला कर्मचारियों को उनके नाम से नहीं बल्कि दूसरे नामों से बुलाता था। इस बारे में कई महिलाओं ने कंपनी से उसकी शिकायत की थी जिसके बाद कंपनी ने नौकरी से निकालना ज्यादा बेहतर समझा।

मेनचेस्टर कोर्ट में सुनवाई

कंपनी से निकाले जाने के बाद ये शख्स कंपनी के खिलाफ लेकर कोर्ट पहुंच गया। मेनचेस्टर कोर्ट में इस मसले पर सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद जज ने भी कंपनी के फैसले को जायज ठहराया। सुनवाई के दौरान जज ने चेतावनी दी कि ऑफिस में महिला कर्मचारियों को ऐसे नामों से पुकारना एक तरह से उनको अपमानित करना है। इसी तर्क के आधार पर जज ने कहा कि ऑफिस में महिलाओं के लिए क्यूटी, स्वीटी और बेब जैसे शब्दों का इस्तेमाल करना कतई उचित नहीं है।

इस दौरान कोर्ट ने अपनी सफाई पेश करते हुए माइक हार्टले ने कहा कि वो महिलाओं को ही नहीं, बल्कि ऑफिस के पुरुष कर्मचारियों को भी दूसरों नामों से बुलाता था। उसने सफाई दी कि महिलाओं को ‘पेट नेम’ से बुलाने के पीछे उसका कोई गलत मकसद नहीं था। ऐसे में उसे नौकरी से निकाल देना हरगिज सही फैसला नहीं था।

Related News