img

तमिलनाडु के इरोड में रेलगाड़ी के भीतर डांस करने और धूम्रपान करने से रोकने पर युवकों ने कई यात्रियों की धुनाई कर दी. तत्पश्चात, रेलवे पुलिस ने रेल के डिब्बे के भीतर हंगामा करने के इल्जाम में चार लड़कों को अरेस्ट किया है।

कोलाथुर निवासी मणिकंदन अपने परिवार के साथ अलाप्पुझा एक्सप्रेस के एस-10 कोच में यात्रा कर रहे थे. जब ट्रेन इरोड और थिरुप्पुर के बीच थी, तो चार युवक नशे में धुत्त होकर सिगरेट पी रहे थे और ट्रेन के अंदर रील्स बनाने लगे।

इस डिब्बे में बैठे कई यात्रियों को तकलीफ होने लगी. जब मणिकंदन ने उनका विरोध किया तो युवकों ने उन्हें धमकी दी और फिर उन पर हमला कर दिया, जिससे चलती रेलगााड़ी में हड़कंप मच गया।

बता दे कि मणिकंदन पर हाथ छोड़ने वाले युवकों का वीडियो वायरल हो गया, जिसके बाद शिकायत मिलने के बाद तिरुपुर पुलिस ने अशोक, पवन कुमार सुदलाईराज और करण नाम के युवकों को अरेस्ट कर लिया। रेलगाड़ी में हुए इस हंगामे के बाद रेलवे पुलिस ने यात्रियों से ऐसी किसी भी दिक्कत होने पर तुरंत 1512 पर शिकायत करने की अपील की है।
 

--Advertisement--