लगा लाशों का ढेर- नमाज के दौरान इस मस्जिद में हुआ बड़ा आतंकी हमला, मीच चीख पुकार

img

अफगानिस्तान॥ काबुल की एक मस्जिद के बाहर हुए बम ब्लॉस्ट में कई लोगों के मारे जाने की सूचना मिली है। इस मामले में तालिबान ने बताया है कि बम ब्लॉस्ट के दौरान मस्जिद के भीतर जाने के लिए बने दरवाजे को निशाना बनाया गया। ये घटना बीते कल को घटी। नमाज के दौरान ब्लॉस्ट हो गया। इस ब्लॉस्ट में 8 लोगों के मरने और 20 के जख्मी होने की बात कही जा रही है।

Cylinder blast, three killed, four seriousl

ये ब्लॉस्ट ईदगाह मस्जिद परिसर में हुआ है। पास के ही एक दुकानदार अहमदुल्लाह ने सूचना देते हुए बताया है कि उसने मस्जिद से ब्लॉस्ट की आवाज़ सुनी, जिसके बाद गोलीबारी भी हुई। इस धमाके के पहले ही तालिबान ने सड़कों पर आवाजाही रोक दी थी।

हालांकि, अभी तक किसी ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। लेकिन तालिबान का शासन शुरू होने के पश्चात ISIL ही अधिकतर इस तरह की घटनाएं अंजाम दे रहा है।

आपको बता दें कि नांगरहार के पूर्वी प्रान्त में ISIL की बहुत ज्यादा पहुंच है और ये तालिबान को हर चीज में हराना चाहता है। इस प्रान्त की राजधानी जलालाबाद में हुए ऐसे कई धमाकों की जिम्मेदारी इसी संगठन ने ली है।

Related News