एक देश ऐसा भी, जहां किडनैप कर लिए जाते हैं अमीरों के बच्चे, वजह जानकर आप भी जायेंगे चौंक

img

नई दिल्ली। तानाशाह किम उन जोंग की वजह से हमेशा चर्चा में रहने वाला उत्तर कोरिया इन दिनों बेहिसाब महंगाई और चरमराई आर्थिक स्थिति की वजह से भी खूब चर्चा में है। कोरोना वायरस और तूफान जैसी प्राकृतिक आपदाओं के कारण अब इस देश में भयंकर खाद्य संकट पैदा हो गया है। इसी बीच एक और खुलासा हुआ है जिसे सुनकर हर कोई चौंक गया गया है।

kidnapped,

बताया जा रहा है कि यहां भूख और गरीबी से हालात इतने बिगड़ गए है कि लोग अपना पेट भरने के लिए बच्चों की किडनैपिंग कर रहे हैं और उनके परिजनों से रकम वसूल रहे हैं। यहां के किडनैपर्स यह स्वीकार भी कर रहे हैं कि उन्हें मजबूरीवश किडनैपिंग करनी पड़ रही है। दरअसल, उत्तर कोरिया में इन दिनों महंगाई अपने चरम पर है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, महंगाई का आलम यहां यह है कि रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाले सामानों की कीमतें भी आसमान छू रही हैं।

स्थानीय रिपोर्ट्स

स्थानीय रिपोर्ट्स पर गौर करें तो यहां चायपत्ती का एक छोटा पैकेट खरीदने के लिए भी 70 डॉलर यानी करीब पांच हजार रुपये और कॉफी के पैकेट के लिए 100 डॉलर यानी करीब साढ़े सात हजार रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं। एक दर्जन केले के लिए यहां लोगों को 45 डॉलर यानी 3300 रुपये तक चुकाने पड़ रहे हैं।

बताया जा रहा है बच्चों को छोड़ने के एवज में किडनैपर्स उनके परिजनों से भारी मात्रा में पैसों की मांग करते हैं। हाल के हफ्तों में इस देश में कई बच्चों के अपहरण की सूचना मिली है। पुलिस को जांच के दौरान इन सभी अपहरणओं में एक ही पैटर्न मिला है। इतना ही नहीं पैसे मिलने के बाद किडनैपर्स बच्चों को छोड़ भी दे रहे हैं।

गौरतलब है कि उत्तर कोरिया कोरोना महामारी से भी काफी त्रस्त था लेकिन उसने अपने यहां के हालात को अंतरराष्ट्रीय मीडिया के सामने खुलकर नहीं जाहिर होने दिया। अब उत्तर कोरिया में महंगाई से भी लोगों का बुरा हाल है और यहां की आर्थिक स्थिति बिगड़ती जा रही है।

Related News