विरोधी दल है, विरोध करेंगे- केएन गोविंदाचार्य

img

वाराणसी, 20 सितम्बर, यूपी किरण  देश के जाने-माने स्वदेशी चिंतक-विचारक केएन गोविंदाचार्य ने केंद्र सरकार के उपज व्यापार एवं वाणिज्य (संवर्धन एवं सरलीकरण), कृषक (सशक्तिकरण व संरक्षण) कीमत आश्वासन एवं कृषि सेवा पर करार और आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक राज्यसभा में पास पर रविवार को बयान देने से विनम्रता से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि अध्ययन प्रवास में होने के कारण इसका अध्ययन नहीं किया है। इसलिए कोई टिप्पणी नहीं कर सकता।

तीन दिवसीय अध्ययन प्रवास पर वाराणसी आये गोविंदाचार्य दूसरे दिन रविवार को बड़ी पियरी स्थित वेद भवन में मीडिया से रूबरू थे। हालांकि विरोधी दलों के हंगामा और विरोध पर उन्होंने कहा कि विरोधी दल है, विरोध करेंगे। बाबरी विध्वंस मामले में सीबीआई अदालत के फैसले से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि जो भी फैसला होगा सम्मान करेंगे। विवादित ढांचा गिराए जाने के मामले में फैसले से दो सप्ताह पहले बाबरी मस्जिद केस के मुद्दई इकबाल अंसारी ने सीबीआई की स्पेशल कोर्ट से सभी आरोपितों को दोषमुक्त करार देने की अपील से जुड़े सवाल पर गोविंदाचार्य ने कहा कि उनकी मांग सही है। लेकिन, अब मामला न्यायालय में है।

 

 

Related News