असम में कोरोना से मचा हड़कंप, 24 घंटे में इतने केस आए सामने

img

गुवाहाटी11 सितम्बर, यूपी किरण असम में शुक्रवार को 2534 नये कोरोना संक्रमितों मरीजों की शिनाख्त हुई है। और शुक्रवार को 16 कोरोना मरीजों की मौत हई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 36413 लोगों की जांच की गई है। जिसमें संक्रमितों का आंकड़ा 6.96 फीसद है। वहीं राज्य में कोरोना से अब तक कुल 430 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है।

आपको बता दे एक दिन में कामरूप मेट्रो जिला में 588, जोरहाट जिला में 194, डिब्रूगढ़ जिला में 172, धेमाजी जिला में 153 मरीजों की शिनाख्त हुई है। जिसकी जानकारी राज्य के वित्त, स्वास्थ्य आदि मामलों के मंत्री डॉ हिमंत विश्वशर्मा ने शुक्रवार की देर रात ट्वीट करके दी। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 138339 हो गई है। जबकि, 105701 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, 32205 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

Related News