 
                                                
                                                नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। कोरोना महामारी और खतरनाक स्तर तक पहुंच चुके वायु प्रदूषण के बाद अब डेंगू (Dengue Fever) ने यहां कहर बरपाना शुरू कर दिया है। मौजूदा समय में दिल्ली में एयर पॉल्यूशन इस हद तक बढ़ गया है कि स्कूल और दफ्तर को बंद करना पड़ा। साथ ही सड़कों पर वाहनों की संख्या को भी कम करने की तैयारी की जा रही है। वहीं अब डेंगू भी सरकार और यहाँ की जनता के लिए एक नई चुनौती बनकर सामने आ खड़ा हुआ है।

डेंगू (Dengue Fever) दिल्ली में कोरोना महामारी से भी बड़ी परेशानी
डेंगू (Dengue Fever) दिल्ली में कोरोना महामारी से भी बड़ी परेशानी बनकर उभर रहा है। राजधानी में बीते एक हफ्ते में डेंगू के कुल 1851 मामले सामने आए हैं। सोमवार को जारी आंकड़ों पर गौर करें तो दिल्ली में अब तक डेंगू के 7128 केस सामने आ चुके है। दिल्ली की नगर निगम की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 6 साल में इस समय तक डेंगू के सबसे ज्यादा मामले इस साल सामने आए हैं।
रिपोर्ट में बताया गया है कि इससे पहले साल 2016 में इसी महीने तक दिल्ली में डेंगू (Dengue Fever) के कुल 4431 मामले दर्ज किए गए थे। वहीं साल 2017 में 4726, साल 2018 में 2798, साल 2019 में 2036 और 2020 में 1072 मामले दर्ज किये गए थे लेकिन इस बार डेंगू के मामलों ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बता दें कि इस साल डेंगू से अब तक 9 मरीजों की जान जा चुकी है।
December 2021: दिसंबर में इन 4 राशि वालों से न करें लेन-देन, नहीं तो हो जायेगा भारी नुकसान
विधानसभा चुनाव: इस राज्य में भाजपा की सत्ता वापसी पर अमित शाह ने कर दी ऐसी भविष्यवाणी
Petrol-Diesel Price : इस राज्य में सस्ता हुआ तेल, जानें कितनी घटाई गयी कीमत
 
                    
 (1)_1078236602_100x75.jpg)

 (1)_1926346479_100x75.jpg)
