हर व्यक्ति में जन्म से होते हैं ये 4 गुण, किसी भी कठिनाई पर आसानी से पा सकते हैं सफलता

img

दातृत्वं प्रियवक्तृत्वं धीरत्वमुचितज्ञता ।
अभ्यासेन न लभ्यन्ते चत्वारः सहजा गुणाः ॥

आर्चाय चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र के 11वें अध्याय में लिखे पहले श्लोक में मनुष्य के 4 गुणों का जिक्र किया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि ये गुण मनुष्य के अंदर जन्म से ही उसे प्राप्त होते हैं. ये गुण जिनमें हों वो किसी भी कठिनाई पर आसानी से सफलता हासिल कर लेते हैं. व्यक्ति इन गुणों के कारण नौकरी-व्यापार में कामयाबी हासिल करता है. आइए जानते हैं चाणक्य द्वारा बताए गए इन चार गुणों के बारे में…

chanakya niti

दान देने की इच्छा का गुण जन्म से व्यक्ति के स्वभाव में होता है. जिसका स्वभाव दानी न हो वो चाहकर भी इस गुण को आत्मसात नहीं कर सकता. यह ऐसा गुण है जिसे किसी के सिखाने से विकसित नहीं किया जा सकता. यह व्यक्ति के स्वाभाव पर पूर्ण रूप से निर्भर करता है.

धीरज या सहज होने का अर्थ, साथ में उत्पन्न अर्थात् जन्म के साथ है. व्यवहार में इसे ‘खून में होना’ कहते हैं. इन गुणों में विकास किया जा सकता है, लेकिन इन्हें अभ्यास द्वारा पैदा नहीं किया जा सकता. धीरज रखना या सब्र रखना सबसे बेहतर गुण माना जाता है. यही वो गुण है जिसके कारण इंसान कठिन से कठिन परिस्थितियों से भी आसानी से निकल जाता है. यह गुण व्यक्ति में जन्मजात होता है.

चाणक्य ने मधुर वाणी को भी सबसे बेहतर गुण माना है. यह गुण व्यक्ति के स्वभाव में निहित होता है. आज की भाषा में कहा जाए तो ये आनुवंशिक गुण हैं- जींस में है. परिवेश इसे विकसित कर सकता है. वातावरण इस गुण को थोड़ा-बहुत तराश सकता है.

चाणक्य इस श्लोक में चौथे गुण के रूप में उचित अथवा अनुचित के ज्ञान को शामिल करते हैं. वो कहते हैं कि उचित और अनुचित में परख करने का गुण व्यक्ति के अंदर जन्म से ही होते हैं, इन्हें अभ्यास से प्राप्त नहीं किया जा सकता.

Related News