mysterious temple : ये हैं भारत के वो 5 रहस्यमयी मंदिर… जिनके रहस्य जो आज भी बना है राज, आज तक कोई भी नहीं लगा सका पता

img

Mysterious Temples: रहस्यमयी मंदिर कै किस्से हो सकता हो अपने सुना हो या शायद नहीं भी लेकिन आज हम जिन जिन टॉप 5 मंदिर की बात कर रहें है न अपने देखा होगा और न ही शायद सोना हो जी हां आपको बतादें कि,भारत में आज भी कई ऐसे रहस्यमयी मंदिर हैं, जिन्हें लेकर कई कहानियां प्रचलित हैं ऐसा माना जाता है कि अभी तक कोई भी उन रहस्यों का कारण नहीं ढूंढ पाया है। (mysterious temple)

मंदिरों का भारत में एक विशाल इतिहास (Temples In India) है. इन मंदिरों में लोगों की आस्था के साथ ही अनूठी कारीगरी और कई कहानियो के साथ कई रहस्य (Mysterious Temples Of India) भी शामिल हैं. बतादे कि, भारत में कई ऐसे मंदिर हैं, जिनमें कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं, जो वास्तविक जीवन में असंभव लगती है, लेकिन यहां है. कई मंदिरों में कई तरह के रहस्य (Mystery Of Temples) और उससे जुड़ी कहानियां हैं, जिनका अभी तक कोई जवाब नहीं मिल पाया है। (mysterious temple)

तो आइये आज जानते हैं देश के ऐसे ही रहस्यमयी मंदिरों के बारे में, जिनकी कई रहस्यमयी कहानियां भी प्रचलित हैं. साथ ही जानते हैं कि ये मंदिर विश्वभर में किस वजह से फेमस हैं… जो आज भी राज ही बना हुआ है। (mysterious temple)

जगन्नाथ मंदिर, उड़ीसा

पुरी का जगन्नाथ मंदिर 1100 ईस्वी में बनकर तैयार हुआ था. इस मंदिर में जाने के लिए चार गेट हैं, जिसमें एक सिंह द्वार है और इस गेट को रहस्यमयी माना जाता है. कहा जाता है, जब आप इस गेट से शाम में अंदर जाते हैं तो आपको समुद्र की आवाज आना बंद हो जाती है, लेकिन बाहर आते ही वापस आवाज आने लगती है. साथ ही कहा जाता है कि इसका झंडा विपरीत दिशा में लहराता है और इस पर कोई पक्षी भी नहीं उड़ता है। (mysterious temple)

करणी माता मंदिर, बीकानेर

राजस्थान के बीकानेर में एक करणी माता का मंदिर है, जिसे चूहों वाली माता का मंदिर भी कहा जाता है. इस मंदिर में हजारों चूहे रहते हैं और मंदिर में घूमते रहते हैं, लेकिन इस मंदिर की खास बात ये है कि ये कभी भी मंदिर से बाहर नहीं आते हैं। (mysterious temple)

वीरभद्र मंदिर, लेपाक्षी

आंध्र प्रदेश के लेपाक्षी में बने इस मंदिर का भी खास रहस्य है. इस मंदिर में कई पिलर हैं, लेकिन एक पिलर काफी खास है, क्योंकि ये पिलर हवा में रहता है. जी हां, इस पिलर हवा से इतना ऊपर है कि आसानी से इस मंदिर के नीचे से कपड़ा निकाला जा सकता है। इस पालार को आकाश तप कहा जाता है. अब लोग इसके हवा में होने का रहस्य नहीं ढूंढ पाए हैं। (mysterious temple)

पद्मनाभस्वामी मंदिर

इस मंदिर को दुनिया का सबसे अमीर मंदिर माना जाता है। इस मंदिर में सबसे रहस्यमयी इसके खजाने हैं, क्योंकि इसमें कई खजाने हैं और हर एक खजाना से करोड़ों रुपये का सामान निकला है। अभी कुछ खजाने बंद है और माना जाता है कि इसे खास मंत्र के जरिए खोला जा सकता है। (mysterious temple)

कैलाश मंदिर, महाराष्ट्र

इस मंदिर की खास बात ये है कि यह पूरा मंदिर एक चट्टान से बनाया गया है। यानी एक चट्टान को ऊपर से खोदना शुरू किया गया और उसे नीचे तक खोदते हुए बनाया गया है और इसमें महीन नक्काशी की गई है। यह तल से करीब 107 फीट नीचे तक है और इसमें की गई कलाकारी काफी रहस्यमयी है। (mysterious temple)

Tuberculosis eradication : अब सीएचओ भी करेंगे टीबी रोगियों के संपर्क में रहने वाले लोगों की कांटैक्ट ट्रेसिंग

Bikes to launch in india : धमाल मचाने आ रहीं Royal Enfield के साथ ये टॉप 5 दमदार बाइक्स, कम्पनी इस महीने ही कर सकती है लॉन्च

Raksha Bandhan 2022 Date – जानिए किस तारीख को मनाये रक्षाबंधन , कैसे बांधे राखी, शुभ मुहूर्त

 

Related News