मुंबई के ये आंकड़े डरा देंगे, हर 100 सैंपल में से इतने निकल रहें कोरोना पॉजिटिव

img

देश में कोरोना का मामला लगातार बढ़ते ही जा रहा है, ऐसे में महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में भी कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। आंकड़ों के अनुसार, अब यहां हर 100 सैंपल टेस्ट करने पर 32 लोग कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं, यानी कोरोना पॉजिटिव रेट 32 फीसदी तक पहुंच चुका है।

वहीं मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण समय पर बेड न मिलने से लेकर इलाज में देरी तक का सामना मुंबईकारों को करना पड़ रहा है। मुंबई में अब तक 30 हजार से अधिक कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें से करीब 14 हजार मामले केवल 10 दिन में रिपोर्ट हुए हैं। तेजी से बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए सरकार सकते हैं।

महाराष्ट्र: कोरोना संकट में बीजेपी की बड़ी राजनीतिक चाल, गवर्नर से मिलकर की ये मांग

आपको बता दें कि बीएमसी से मिले आंकड़ों के अनुसार, 13 मई से 23 मई तक मुंबई में कोरोना वायरस के कुल 13,853 मामले सामने आए, जबकि इस दौरान 43,025 लोगों की टेस्टिंग की गई। परिणाम के अनुसार, 32 प्रतिशत लोग जांच पॉजिटिव पाए गए। जानकारों का मानना है कि बढ़ते मरीजों की संख्या के कारण बेड की समस्या हो रही है।

भारत से तनाव पर नेपाल ने दी ये धमकी, नेपाली रक्षा मंत्री ने कहा- अगर जरूरत पड़ी तो…

इस मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर जब एनबीटी ने बीएमसी की अडिशनल म्युनिसिपल कमिश्नर अश्वनी भिडे से बात की, तो उनका कहना था कि ऐक्टिव कॉन्टैक्ट को ढूंढना, घर-घर जाकर सर्वे करने और फीवर ओपीडी चलाने जैसे फैसले से फोकस्ड टेस्टिंग अधिक हो रही है, जिससे अधिक से अधिक लोग सामने आ रहे हैं।

… तो मुंबई में उत्तर भारतीयों पर फिर होंगे हमले !

इन 10 दिन में भले ही मरीजों की संख्या बढ़ी हो, लेकिन इस दौरान टेस्टिंग पर भी जोर दिया गया है। आंकड़ों पर नजर डालें, तो रोजाना 4 हजार से अधिक कोरोना टेस्टिंग मुंबई में की जा रही है। मुंबई में 23 मई तक 1.7 लाख कोरोना टेस्टिंग की गई थी, इनमें से 43,025 टेस्टिंग केवल 10 दिन में की गई हैं यानी करीब 25 फीसद टेस्टिंग केवल 13 मई से 23 मई के बीच में की गई हैं।

देश में Covid-19 के मरीज़ों की संख्या पहुंची 1,45,380, 24 घंटों में 6,535 नये मामले

Related News