img

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की घरेलू सीरीज के लिए बुधवार को भारतीय टीम का चयन हो गया। बता दें कि एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता में चयन समिति की यह आखिरी बैठक होगी क्योंकि उनका और मध्य क्षेत्र के चयनकर्ता गगन खोड़ा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. वहीँ उपकप्तान रोहित शर्मा के कार्यभार प्रबंधन और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के खराब फॉर्म पर चर्चा की जाएगी.

बता कि अब खबर आ रही है की वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले टीम इंडिया को झटका लगा है. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन घुटने की चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं. उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान चोट लगी थी. बीसीसीआई ने ट्वीट कर बताया है कि धवन की जगह संजू सैमसन को टीम इंडिया स्क्वॉड में शामिल किया गया है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज 6 दिसंबर से खेली जाएगी.

वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कल, ये खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर

वहीं बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने सुझाव दिया है कि धवन को पूरी तरह से ठीक होने में कुछ और समय चाहिए. धवन के टी-20 सीरीज से बाहर होने के बाद अब अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने उनकी जगह सैमसन को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया है. संजू को बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया स्क्वॉड में चुना गया था, लेकिन वह प्लेइंग-इलेवन में जगह नहीं बना सके. तीन मैचों की उस सीरीज को भारत ने 2-1 से जीता था.

गौरतलब है कि पिछले दिनों महाराष्ट्र के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मैच में दिल्ली के शिखर धवन को घुटने में चोट लगी थी. 21 नवंबर को सूरत में महाराष्ट्र के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी के दौरान क्रीज पर वापसी के लिए उन्होंने लंबी डाइव लगाई थी, जिसके कारण उन्हें चोट लग गई. दरअसल, बल्लेबाजी पैड से लकड़ी का एक छोटा टुकड़ा उनके बाएं घुटने में घुस गया था. आउट होने के बाद पवेलियन लौटने के दौरान उन्हें महसूस हुआ कि उनके घुटने से खून बह रहा है, बाद में कई टांके पड़े. धवन ने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की थीं.

उधर, टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा को बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में हाल ही में संपन्न पिंक बॉल टेस्ट के दौरान चोट लगी थी. उनके दाहिने हाथ के रिंग फिंगर में फ्रैक्चर हो गया. मंगलवार को मुंबई में उनकी उंगली की सर्जरी हुई. वह जल्द ही राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (बेंगलुरु) में रिहैब शुरू करेंगे.

केरल के 25 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज सैमसन में निरंतरता का अभाव रहा है, जिसकी वजह से वह भारतीय टीम का स्थायी सदस्य नहीं बन पाए. उन्होंने अपना एकमात्र अंतरराष्ट्रीय मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ 2015 (T-20) में खेला था.

तीन T-20 के लिए भारतीय टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, संजू सैमसन.

--Advertisement--