img

श्रीनगर। धारा 370 खत्म होने के बाद अब कश्मीर (Kashmir) में हालात बदलने लगे हैं। करीब तीन दशक के बाद यहां के लोगों को मनोरंजन का बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है। आज मंगलवार को लेफ्टिनेंट जनरल मनोज सिन्हा ने घाटी के पहले मल्टीप्लेक्स का उद्घाटन कर दिया है। इससे पहले रविवार को भी सिन्हा ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां और पुलवामा जिलों में सिनेमाघरों का उद्घाटन किया था। बताया जा रहा है कि INOX चेन के इस मल्टीप्लेक्स में आमिर खान-करीना कपूर स्टारर फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के प्रीमियर से प्रदर्शन की शुरुआत होगी।

ऐसा होगा मल्टीप्लेक्स

आज से कश्मीर (Kashmir) में शुरू हो रहे मल्टिप्लेक्स में तीन स्क्रीन होंगी, जहां 522 दर्शक एक बार में फिल्म देख सकेंगे। सबसे पहले यहां कश्मीर में ही आंशिक रूप से शूट की गई आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का प्रदर्शन किया जायेगा। इसके बाद 30 सितंबर को सैफ अली खान और ऋतिक रोशन की फिल्म ‘विक्रम वेधा’ दिखाई जाएगी। फिलहाल, इस मल्टीप्लेक्स में दिन में सुबह 9 बजे से लेकर शाम 6 बजे के बीच तीन शो चलाने का प्लान है। बाद में दर्शकों की संख्या को देखकर इसमें बदलाव किए जाएंगे।

सिनेमाघरों का इतिहास

1990 के समय में भी कश्मीर (Kashmir) में कुछ सिनेमाघरों को खोलने PRAYAS किया गया था लेकिन आतंकवाद की वजह से ये प्रयास पूरी तरह सफल नहीं हो पाया था । सितंबर 1999 में आतंकियों ने लाल चौक पर स्थित रीगल सिनेमा पर ग्रेनेड से हमला कर दिया था। बताया जाता है कि 80 के दशक तक भी घाटी में करीब एक दर्जन सिनेमाघर थे, लेकिन सिनेमाघरों के मालिकों को आतंकवादियों की तरफ से मिली धमकियों की वजह से सभी बंद हो गए।

प्रोजेक्ट के चेयरमैन विजय धर ने कहा कि कश्मीर (Kashmir) के युवाओं को सिनेमा को लेकर वही सुविधाएं मिलनी चाहिए, जो देश के अन्य इलाकों में वे हासिल करते हैं । उन्होंने कहा, ‘हमने देखा है कि 30 सालों से यहां ऐसी कोई चीज नहीं हुई थी, तो हमने सोचा क्यों नहीं? फिर हमने शुरुआत की। सिन्हा ने इस अवसर को ‘ऐतिहासिक’ बताते हुए कहा, ‘हम जल्द ही जम्मू-कश्मीर के हर जिले में ऐसे बहुउद्देशीय सिनेमा हॉल बनाएंगे। आज मैं ऐसे सिनेमा हॉल पुलवामा और शोपियां के युवाओं को समर्पित करता हूं।’ उन्होंने कहा कि अनंतनाग, श्रीनगर, बांदीपुरा, गांदेरबल, डोडा, राजौरी, पुंछ, किश्तवाड़ और रियासी में जल्द ही सिनेमा हॉल का उद्घाटन किया जाएगा।(Kashmir)

Traumatic Accident: नोएडा में 100 मीटर लंबी दीवार गिरी, 3 की मौत, कई अभी भी दबे है मलबे में

Sapna Choudhary: रिहाई के बाद भी खत्म नहीं हो रही सपना की मुश्किलें, ये है पूरा मामला

--Advertisement--