Traumatic Accident: नोएडा में 100 मीटर लंबी दीवार गिरी, 3 की मौत, कई अभी भी दबे है मलबे में

img

नोएडा। यूपी के गौतमबुद्धनगर जिले के सेक्टर 21 स्थित पॉश इलाके में एक अपार्टमेंट की बाउंड्री वाल गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई (Traumatic Accident)। वहीं कई अन्य लोग मलबे में दबकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। हादसे की सूचना के बाद पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। जेसीबी की सहायता से रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर मलबे में दबे लोगों को निकाला जा रहा है। घटना के नोएडा के सेक्टर 21 में स्थित जलवायु विहार की है। दमकल विभाग की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई है और रेस्क्यू में जुट गई हैं। बताया जा रहा है कि ये बॉउंड्री वाल 100 मीटर लंबी थी। हादसे में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ने की भी आशंका जताई जा रही है। मौके पर आलाधिकारियों के साथ-साथ डॉक्टर्स और एम्बुलेंस भी मौजूद है। (Traumatic Accident)

हादसे के बारे में बात करते हुए जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि जलवायु बिहार अपार्टमेंट में नाली की रिपेयरिंग का काम चल रहा था तभी यह बॉउंड्री वॉल गिरी। अभी तक मलबे में से चार लोगों को निकाला जा चुका है। इनमें से दो मौतें जिला अस्पताल और एक की मौत कैलाश अस्पताल में हुई। वहीं एक घायल का अभी इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा- रेस्क्यू ऑपरेशन अभी चलाया जा रहा है। डीएम ने कहा कि घटना क्यों हुई, इसकी जांच करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि नोएडा अथॉरिटी की तरफ से ठेके पर काम करवाया जा रहा था, नाली की ईंटें निकालते समय ये दर्दनाक हादसा हो गया। (Traumatic Accident)

मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान

घटना पर दुःख जताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना जताई है। सीएम ने डीएम और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को घटनास्थल पर तत्काल पहुंचने के निर्देश दिए हैं और आपदा राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपए की राहत राशि देने का भी ऐलान किया है। सभी घायलों का समुचित उपचार कराए जाने के लिए भी मुख्यमंत्री ने अफसरों को निर्देशित किया है।(Traumatic Accident)

Sri Lankan Ambassador ने की भारत की प्रशंसा, कहा-चीन “करीबी दोस्त” है लेकिन भारत “हमारा भाई” है

Sapna Choudhary: रिहाई के बाद भी खत्म नहीं हो रही सपना की मुश्किलें, ये है पूरा मामला

Related News