कभी हर फिल्म का हिस्सा बनता था ये 80 के दशक का हीरो, अब जी रहा गुमनाम जिंदगी

img

80 के दशक की ‘बुलंदी’ ‘कर्ज’, ‘घर हो तो ऐसा’, ‘तेरी मेहरनबानियां’ जैसे तमाम सुपरहिट फिल्मों में अभिनय का लोहा मनवा चुके अभिनेता राज किरण बीते लंबे समय से गुमनाम जिंदगी जी रहे हैं। राज किरण 1980 के दशक की लगभग हर फिल्म का हिस्सा हुआ करते थे।

RAJ KIRAN

उस समय में सूरज की तरह चमकने वाले राज किरण की जिंदगी में कब अंधेरा छा गया ये किसी को भी नहीं समझ आया। मायानगरी की दुनिया ही कुछ ऐसी है। यहां उसी की पूछ होती है जो चमकता रहता है। राज किरण जब तक फिल्मों में थे हर किसी ने उन्हें पूछा, उनका स्वागत किया उन्हें काम दिया लेकिन जब उन्होंने फिल्मों से दूरी बनाई तो लोगों ने भी राज को अपनी जिंदगी से निकाल बाहर कर दिया। यहां तक की उनके परिवार ने भी उनका साथ छोड़ दिया।

उल्लेखनीय है कि राज किरण ने अपने करियर में 100 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया। उन्होंने ना सिर्फ सहायक अभिनेता के तौर पर बल्कि कई फिल्मों में उन्होंने मुख्य अभिनेता की भूमिका निभाई है। कुछ रिपोर्ट्स पर गौर करने तो अब उनकी मानसिक स्थिति खराब हो चुकी है।

राज किरण का पूरा नाम राज किरण मेहतानी है। बताया जाता है कि राजकिरण अपने फिल्मी करियर में आये उतार चढ़ाव की वजह से अवसाद में आ गए थे। इसी दौरान उनके परिवार ने भी उन्हें धोखा दिया था, तब से वे अपना मानसिक संतुलन खो बैठे थे। बताया जाता है कि वर्षों पहले एक्ट्रेस दीप्ति नवल ने उन्हें अमेरिका में टैक्सी चलाते हुए देखा था।

इसके बाद 2011 में ऋषि कपूर ने उनके बारे में जब पता लगवाया तो पता चला राज किरण अमेरिका के पागलखाने में भर्ती हैं। इधर राजकिरण की पत्नी का कहना था कि उनके पति कई साल से गुमशुदा हैं। उनकी तलाश की जा रही है। बता दें कि एक्टर राज किरण को टेलीविजन पर आखिरी बार शेखर सुमन के सीरियल रिपोर्टर में साल 1994 में देखा गया था।

Related News