ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत जैसे देश के क्रिकेटरों को तो इस महामारी के दौरान आर्थिक प्रब्लम्स का सामना नहीं करना पड़ा, मगर कुछ छोटी टीमें ऐसी है जिनका घर सिर्फ क्रिकेट से चल रहा था। आज इन देशों के खिलाड़ी क्रिकेट ना होने की वजह से अन्य काम करने पर मजबूर हैं।

एक खिलाड़ी ऐसा ही नीदरलैण्ड का है जो कोविड-19 महामारी के कहर की वजह से क्रिकेट ठप होने के कारण डिलीवरी ब्वॉय बन गया है। जी हां, पॉल वैन मिकेन नाम का ये क्रिकेटर अब उबर इट नाम की कम्पनी में डिलीवरी ब्वॉय का काम कर रहा है।
पॉल वैन मिकेन ने अपनी इस परेशानी को हाल ही में एक भावुक ट्वीट के जरिए विश्व के साथ शेयर किया। पॉल ने ट्वीट करते हुए लिखा आज क्रिकेट खेला जाना चाहिए था, अब मैं इन सर्दियों में उबर इट की डिलीवरी कर रहा हूं। चीजें जब ऐसे बदलती है तो मजाक लगता है। हाहाहा हंसते रहो दोस्तों।
_197710559_100x75.jpg)
_773050599_100x75.jpg)
_719050454_100x75.jpg)
_866384291_100x75.jpg)
_1748035850_100x75.jpg)