
भारत में जल्द ही सबसे सस्ता कोविड टीका आ सकती है। हैदराबाद की कंपनी बायोलॉजिकल-ई की एंटी कोविड वैक्सीन Corbevax के कम मूल्य पर मार्केट में आने की उम्मीद है।
अभी इस इंजेक्शन के इमरजेंसी उपयोग को मंजूरी नहीं मिली है। बताया जा रहा है कि इस टीके के दो डोज की कीमत 500 रुपये हो सकती है। उम्मीद है आगे चलकर इसकी कीमत और कम भी हो सकती है। मोदी सरकार की ओर से पहले ही 1500 करोड़ रुपये एडवांस देकर 30 करोड़ डोज का ऑर्डर दे चुकी है।
ये वाली वैक्सीन की कीमत है सबसे ज्यादा
रूसी कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक वी की 995 रुपये प्रति डोज रखी गई है। जोकि सबसे महंगी वैक्सीन है। बायोलॉजिकल-ई की एमडी महिमा डाटला ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में पहले ही संकेत दिया था कि वैक्सीन की कीमत को भले ही फाइनल नहीं किया गया है मगर ये देश की सबसे सस्ती वैक्सीन (Corbevax) हो सकती है।
--Advertisement--