टेस्ट में तहलका मचाने के बाद इस खिलाड़ी को मिला टीम इंडिया के खिलाफ ODI मे डेब्यू करने का मौका!

img

नई दिल्ली॥ 14 जनवरी से 19 जनवरी के बीच ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम भारत दौरे पर 3 वनडे मुकाबले खेलने के लिए आएगी। पहला वनडे मुकाबला 14 जनवरी को वानखेड़े स्टेडियम में भारत के अनुसार 2:00 बजे से खेला जाएगा।

वही दूसरा वनडे मुकाबला 17 जनवरी को राजकोट में तथा तीसरा वनडे मुकाबला 19 जनवरी को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में खेला जाएगा। हिंदुस्तान के विरूद्ध होने वाले तीन वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने अपनी 14 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।

आप लोगों को बता दें ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने अपनी टीम में मार्नस लाबुशेन को डेब्यू करने का मौका दिया है। मार्नस लाबुशेन इस समय टेस्ट क्रिकेट में तहलका मचा रहे हैं। इन्होंने 12 टेस्ट मैचों में 1103 रन बना चुके हैं जिसमें 3 शतक और 6 अर्धशतक भी लगाया है। वहीं साल 2019 टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।

पढ़िए-शिवम दुबे की जगह इस धाकड़ क्रिकेटर को मौका देने पर भारतीय टीम को हो सकता है डबल फायदा

देखिए टीम- एरोन फिंच( कप्तान), डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, लबुशेन, पीटर हैंडस्कॉन्ब, एलेक्स केरी, एश्टन टर्नर, एश्टन अगर, शेन एबट, जोश हाजलेवुड, मिचेल स्टार्क, केन रिचर्डसन, पैट कमिंस, एडम जंपा।

Related News