साल 2019 में आई आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘बाला’ में एक्टर झड़ते बालों से परेशान होते हुए दिखाई दिए। ऐसे में वह अपने आस-पड़ोस और दोस्तों से सलाह लेकर तरह-तरह के नुस्खे अपनाते हैं और बालों को झड़ने से रोकने की कोशिश करते हैं। अगर आप भी हेयरफॉल से परेशान हैं तो यहां बताए इस नुस्खे को अपना सकते हैं।
दरअसल बारिश के सीजन में बालों के झड़ने की समस्या काफी अधिक बढ़ जाती है। इससे छुटकारा पाने के लिए आप यकीनन हेयरऑयलिंग करते होंगे लेकिन इसका कोई फायदा नहीं मिल रहा होगा। आज हम आपको एक ऐसा तेल बनाने का तरीका बताएंगे जो बालों को झड़ने से रोकने में बेहद कारगर होगा।
कैसे बनेगा तेल
इस तेल बनाने के लिए आपको सरसों का तेल, नारियल तेल, मेथी दाना,सूखे गुलाब की पंखुड़ियां, सूखी नीम की पत्तियों की जरूरत होगी। अब एक पैन को गर्म करें और इसमें सरसों और नारियल तेल डालें। इसे अच्छे से गर्म हो जाने दीजिये। अब इसमें मेथी दाना, सूखे गुलाब की पंखुड़ियां और सूखी नीम की पत्तियां डाल। अब तेल को इतनी देर पकाएं कि ये सब चीजें उसमे जल जाएं। इसे बनने में कम से कम पांच मिनट लगेंगे। अब इसे ठंडा होनें दें और फिर इसे छान कर एक कंटेनर में भर लें।
कैसे लगाएं
अब साफ बालों पर इस तेल को स्कैल्प पर लगाएं और एक घंटे तक लगा रहने दें। फिर बालों को अच्छे से धों लें। बेहतर रिजल्टके लिए इसे हफ्ते में दो से तीन बार बालों में लगाएं।
Nag Panchami 2022 : नाग पंचमी पर गलती से भी न करें ये काम, इस विधि से करें पूजा
Dussehra 2022: दशहरे पर क्यों की जाती है शास्त्रों की पूजा, जानें कैसे शुरू हुई थी ये परंपरा
--Advertisement--