मोदी सरकार की ये खास योजना, 14 रुपए रोज लगाकर पाएं 10,000 रुपए प्रतिमाह

img

नई दिल्ली॥ भारत सरकार की तरफ से बचत के लिए भविष्य सुरक्षित करने को लेकर तरह तरह की योजना लांच होती रहती है। हर मनुष्य चाहता है कि वो अपनी कमाई का कुछ भाग अपने भविष्य के लिए बचत कर सकें। लेकिन आमदनी कम और खर्च अधिक के चक्कर में वो ऐसा कर नही पाता। लेकिन आज आपको सरकार की एक खास योजना के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आपको हर रोज सिर्फ 14 रू0 का निवेश करना है और इसके बदले में सरकार की तरफ से आपको हर महीना 10 हजार रू0 पेंशन के तौर पर मिलेंगे।

ये है खास स्कीम

अभी हाल ही में पूर्व PM दिवंगत अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म़़दिन पर सरकार ने अटल पेंशन योजना में बदलाव का सुझाव दिया था। जिसके अंतर्गत आपको अब इस स्कीम में 5 हजार रू0 की जगह 10 हजार रू0 पेंशन मिलने का प्रावधान है।

आपको बता दें कि सरकार की इस योजना में 18 साल का कोई भी हिंदुस्तानी नागरिक जुड़ सकता है। 18 साल की उम्र में अधिकतम पेंशन लिमिट 5 हजार महीना के लिए उसे 210 रुपए हर महीने योगदान करना होता है। अब पेंशन लिमिट 10,000 रू0 बढ़ने पर सरकार महीने में सब्सक्राइबर्स के योगदान की लिमिट भी दोगुनी कर सकती है।

पढ़िए-हिंदुस्तान के अमीरों में एक अंबानी हो सकते हैं दिवालिया, मोदी सरकार ने…

यानी 18 वर्ष के शख्स को 10,000 प्रतिमाह पेंशन के लिए 420 रू0 महीने या 14 रू0 रोज के हिसाब से योगदान करना होगा। आपने अगर ऐसा 60 साल की उम्र तक किया तो आपको रिटायरमेंट की उम्र में 10 हजार मंथली या 1.20 लाख रू0 का पेंशन मिला करेगा। जिससे आप अपना बुढ़ापा बिना किसी चिंता के काट सकते हैं।

Related News