
भोपाल। मध्य प्रदेश में भोपाल से विधायक रामेश्वर शर्मा के एक भाषण ने देश भर में बड़े विवाद को जन्म दे दिया है। विधायक रामेश्वर शर्मा ने अपने इस बयान में हिन्दुओं को फादर और चादर से दूर रहने की नसीहत दी है। उन्होंने ये बात भोपाल में आयोजित एक दशहरा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने अपने टि्वटर हैंडल से इस भाषण का वीडियो ट्वीट भी किया है।
भोपाल में आयोजित दशहरा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि , “फादर और चादर से दूर हो जाओ हिंदुओं, नहीं तो ये तुम्हें बर्बाद कर देंगे। पीर बाबा से दूर रहो। ये पीर बाबा तुम्हारे हनुमान मंदिर जाने में बाधा हैं।” विधायक शर्मा इतने पर ही नहीं रुकते। वह आगे कहते हैं कि पीरों को पूजने वालों से बोल दो कि तुम जमीन में दफन पर भरोसा करते हो, हम दुनिया को चलाने वाले पर भरोसा करते हैं, जो बजरंग बली हैं। विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा, ‘अपनी संस्कृति का ख्याल रखो और गुड मॉर्निंग कहना बंद कर दो। सुबह उठकर श्लोक पढ़ों और धरती मां को धन्यवाद कहें जो हमें बहुत कुछ देती है।’
फादर और चादर वालों से दूर रहो, जय श्रीराम ही हमारा स्वाभिमान है ????@KapilMishra_IND @nisheethsharan pic.twitter.com/YWREanqL1J
— Rameshwar Sharma (@rameshwar4111) October 17, 2021
विधायक इस भाषण पर अब राजनीति शुरू हो गयी है। विपक्ष के नेताओं ने प्रतिक्रिया देते हुए अल्पसंख्यकों का अपमान करने के लिए उनके ऊपर कार्रवाई की मांग की है। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अजय यादव ने कहा कि रामेश्वर शर्मा ने अल्पसंख्यक समुदाय का अपमान किया है। इधर भाजपा नेताओं ने इस बयान को विधायक रामेश्वर शर्मा का निजी विचार बताया है। मध्य प्रदेश भाजपा प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा कि यह विधायक रामेश्वर शर्मा के निजी विचार हैं। वह सिर्फ लोगों को धर्म परिवर्तन के प्रति आगाह कर रहे थे। उन्होंने किसी समुदाय का अपमान नहीं किया है।
--Advertisement--