
नई दिल्ली।। लॉक-डाउन के दौरान सेलेब्रेटीज अपने अलग-अलग अंदाज में सामने आ रहे हैं। ऐसे में उर्वशी रौतेला (#Urvashi_Rautela) ने लॉक-डाउन के दौरान अपने video और फोटो से सोशल-मीडिया पर धूम मचा रखी है। उर्वशी रौतेला लगातार फोटोज और वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर रही हैं। उर्वशी ने एक video पोस्ट किया है जिसमें वह गजब की अंदाज में नजर आ रही हैं। इस video में इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने पर्पल कलर की ड्रेस पहन रखी है और उनका अंदाज बहुत ही धमाल का लग रहा है।
उर्वशी रौतेला (#Urvashi_Rautela) ने सोशल मीडिया पर इससे पहले अपने क्वारंटीन लुक की फोटो भी शेयर की थीं। उर्वशी की उन फोटो को काफी पसंद किया गया था और उनपर फैन्स के मजेदार रिएक्शन भी आये थे। वैसे भी उर्वशी रौतेला सोशल-मीडिया पर खूब एक्टिव हैं और वह इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए मोटी रकम भी चार्ज करती हैं।
https://www.instagram.com/p/CAC1mwTg3au/?utm_source=ig_web_copy_link
गौरतलब है कि उर्वशी रौतेला (#Urvashi_Rautela) ने सनी देओल के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था। उनकी पहली फिल्म ‘सिंह साहेब द ग्रेट’ थी, जिसमें उन्होंने सनी देओल की बीबी का किरदार निभाया था। वहीं, उनके वर्क फ्रंट की बात करें तो लॉक-डाउन से पहले उर्वशी रौतेला का गाना ‘एक डायमंड दा हार लेदे यार’ रिलीज हुआ था। इस गाने को सोशल-मीडिया पर खूब पसंद किया गया था। इससे पहले उर्वशी रौतेला फिल्म ‘पागलपंती’ में नजर आई थीं।