img

पंजाब की पांच नगर निगमों के लिए होने वाले इलेक्शन फिर से अटक गए हैं। इसके पीछे मेन वजह वार्डबंदी कार्य पूरा नहीं होना बताया गया है। जिसके चलते नवंबर माह में होने वाले इलेक्शन दिसंबर के आखिरी हफ्ते और जनवरी में होंगे।

राज्य की अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, फगवाड़ा व पटियाला नगर निगमों के लिए 15 नवंबर तक इलेक्शन करवाए जाने थे। इसके अलावा इलेक्शन कमीशन द्वारा बकायदा पत्र भी जारी कर दिया गया था।

अब स्थानीय निकाय विभाग द्वारा शनिवार को इलेक्शन कमीशन को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि अभी पांचों निगमों में वार्डबंदी का काम पूरा नहीं हुआ है। जिसके चलते यह चुनाव फिर से लटक गए हैं। अब निर्वाचन विभाग द्वारा अगले महीने कार्यक्रम जारी किया जाएगा।
 

--Advertisement--