img

बृजभूषण सिंह के खिलाफ पहलवानों का आंदोलन लगातार जारी है। इस बीच समाचार चैनल से बात करते हुए बजरंग पूनिया ने कहा है कि हमारी मुलाकात अमित शाह जी से हुई। बैठक में हम लोगों को कहा गया की मीटिंग के बारे में बाहर बात नहीं करनी है। सरकार की तरफ से ये बातें हमें बोली गई।

उन्होंने कहा कि हमारी गृहमंत्री के साथ कोई सेटिंग नहीं हुई है। गृहमंत्री ने कहा की जांच चल रही है। हमने उनसे पूछा कि ब्रिजभूषण की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई? अब बजरंग पुनिया के इस बयान से एक बार फिर टीएमसी की मशहूर सांसद महुआ मोइत्रा भड़क गई।

महुआ ने ट्वीट कर कहा की अमित शाह से मिलने पर पहलवान बजरंग पूनिया ने बताया कि उन्हें इसके बारे में बात नहीं करने के लिए कहा गया है। पहलवानों ने डर और शर्म को त्यागकर बीजेपी सांसद पर एफआइआर में अपने स्तनों और नितम्बों को छूने जैसे आरोप लगाए। कंप्लेंट करने वाले पहलवान केवल गृहमंत्री से मिलने के बाद क्यों नहीं कर सकते? यह कैसी धमकी है?

आपको बता दें इसके अलावा बजरंग पूनिया ने ये भी साफ किया कि हम कार्रवाई के आश्वासन पर पीछे नहीं हट रहे हैं। हमने रेलवे से छुट्टी ली थी। छुट्टी हुई तो हम दस्तखत करने गए थे। हम नौकरी छोड़ने के लिए भी तैयार है। आंदोलन के आगे नौकरी की बाधा आई तो नौकरी छोडे़ंगे।

साथ ही उन्होंने कहा कि नाबालिग लड़की ने बयान वापस नहीं लिए है। लड़की के पिता सामने आकर कह रहे हैं कि बयान वापस नहीं लिया गया है। हमारा आंदोलन जारी रहेगा। हम लोग अपनी रणनीति बना रहे हैं। हमें अपने विरोध प्रदर्शन से कोई नहीं रोक सकता है। हम भी इस देश के नागरिक है।

--Advertisement--