img

बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पिछले एक महीने से भी ज्यादा समय से पहलवानों ने मोर्चा खोल रखा है। धरना दे रहे पहलवानों को अब दिल्ली के जंतर मंतर से भी हटा दिया गया।

ऐसे में मंगलवार को पहलवानों के एक कदम ने पूरे देश का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। अपने गोल्ड मेडर हरिद्वार पहुंचकर गंगा नदी में बहाने का ऐलान किया था।

तो वहीं कल शाम के समय भारी भीड के बीच रेसलर हर की पौडी पहुँचे लेकिन किसान नेता नरेश टिकैत ने उनके मेडल ले लिए और उन्हें समझाते हुए सरकार को पाँच दिन का अल्टीमेटम दिया।

पहलवानों के हरिद्वार में मेडल बहाने के ऐलान की चर्चा देशभर में हो रही थी। इसी बीच रेसलिंग के सबसे बडे संगठन की तरफ से भी इस मामले में बयान आ गया है। दरअसल यूनाइटिड वर्ल्ड रेसलिंग यानी कि यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने कहा है कि अगर पैंतालीस दिनों के अंदर भारतीय कुश्ती महासंघ यानी (WFI) के चुनाव नहीं होते हैं तो WFI को सस्पेंड किया जा सकता है।

रेसलिंग के सबसे बडे संगठन यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने भारतीय पहलवानों के प्रति किए गए व्यवहार की निंदा की है। यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने भारतीय अधिकारियों द्वारा अब तक की गई जांच के परिणामों की कमी पर भी असंतोष व्यक्त किया।
 

--Advertisement--