चेहरे पर होने वाली चिपचिपाहट से दूर रहने के लिए करें ये ख़ास उपाए

img

मौसम बदलते ही स्किन केयर का तरीका भी बदलते जाता हैं। बारिश के मौसम में होने वाली ह्यूमिडिटी स्किन को चिपचिपा बना देती हैं। ऐसे में कैसे इस समस्या से बचें इसके बारे में जरूर आप भी जानना चाह रही होंगी। तो आज हम कुछ ऐसे फेस पैक के बारे में बताएंगे जो काफी हद तक कर सकते हैं इस प्रॉब्लम को सॉल्व।

skin

केले का फेस पैक

केला स्किन और बालों दोनों के ही लिए बहुत ही बेहतरीन फ्रूट है। जो आपके चेहरे को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाता है। इसे आप कई तरह से इस्तेमाल कर सकती हैं जिसमें से दो तरीके आज हम आपको बताएंगे।

पहला तरीका-

पका केला लेकर उसे मैश कर लें और इसमें शहद मिला लें। अब इसे चेहरे पर लगाकर सूखने दें। सूखने के बाद नॉर्मल पानी से धो लें।

दूसरा तरीका-

पुदीने की पत्तियों को पीसकर फाइन पेस्ट बना लें। इसमें मैश किए केले को डालकर स्मूद पेस्ट तैयार कर लें। इसे चेहरे पर अप्लाई कम से कम 10 मिनट तक रखें। इसे निकालने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें।

अंडे का फेस पैक

अंडे में मौजूद प्रोटीन हेल्थ के साथ स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है। अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आपको इसका इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। इसके लिए अंडे के सफेद हिस्से में शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं। सूखने के बाद नॉर्मल पानी से धो लें।

चंदन का फेस पैक

चंदन स्किन को ठंडा रखने के साथ दाग-धब्बे भी दूर करता है। चंदन के कुछ हफ्तों के इस्तेमाल के बाद ही आपको इसका फर्क नजर आने लगेगा। इसका फेस पैक बनाने के लिए चंदन पाउडर में हल्दी मिलाएं और गुलाबजल से स्मूद पेस्ट तैयार करें। चेहरे को धोने के बाद इस फेसपैक को लगाएं और कम से कम 15−20 मिनट तक लगाकर रखें। इसके बाद नॉर्मल पानी से धो लें।

Related News