महेश बाबू टॉलीवूड के प्रसिद्ध एक्टर्स में से एक है । इन्हें साउथ इंडस्ट्री के प्रिंस के नाम से भी जाना जाता है।नार्थ इंडिया में भी उनके चाहने वाले है।
इंस्टाग्राम पर उनके 8.7 मिलियन फॉलोवर्स है | महेश बाबू की हाल ही मै ‘सरकारू वारी पाटा’ नाम फिल्म रिलीज़ होने वाली है जिसका इंतज़ार उनके फंस को बेसब्री से है।
प्रिंस ऑफ़ टॉलीवुड बनने का सफर
महेश बाबू ने अपनी पढाई पूरी करने के बाद विशाखापत्तनम में चार महीने अभिनय की ट्रेनिंग ली थी | महेश बाबू ने काफी छोटी उम्र से अभिनय शुरू किया था।
महेश को बचपन से था एक्टिंग का शौख | बालकलाकार के रूप में फिल्म ” नीदा “से की थी करियर की शुरुआत बाद में 2003 में रिलीज़ हुई फिल्म “ओक्कडू “से उन्होंने प्रिंस ऑफ़ टॉलीवुड के नाम से किया लोगो के दिलो पर राज़।
हील-ए-चाइल्ड नाम से खोला एनजीओ
महेश बाबू न हील-ए-चाइल्ड नामक एक एनजीओ चलाते है | इसके अलावा उन्होंने सिद्धपुराम गाओं कोभी गोद ले रखा है | महेश बाबू सोशल वर्क में भी काफी एक्टिव रहते है।
हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘मेजर’ जो की महेश बाबू के ही प्रोडक्शन में बनी है जो की मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की बायोपिक है इस फिल्म में अदिवी शेष ने मेजर संदीप उन्नीकृष्णन का रोल प्ले किया है।
बॉलीवुड के ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’: आमिर खान ने छोड़ी थी ये 7 सुपरहिट फिल्में
12 साल छोटी गर्लफ्रेंड का पति बनने जा रहा है बॉलीवुड का ये मशहूर हीरो, हो चुका है तलाक
--Advertisement--